क्या आप जानते हैं उस गेंदबाज का नाम, जिसके खिलाफ कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया एक भी सिक्स

Unique Cricket Record: क्रिकेट के खेल में जहां आज के दौर में बल्लेबाज, गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं. वहीं, क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा गेंदबाज भी हुआ, जिसने 405 विकेट लिए, लेकिन उसके इंटरनेशनल करियर में उसे कभी सिक्स नहीं लगा.

Unique Cricket Record: क्रिकेट के खेल में जहां आज के दौर में बल्लेबाज, गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं. वहीं, क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा गेंदबाज भी हुआ, जिसने 405 विकेट लिए, लेकिन उसके इंटरनेशनल करियर में उसे कभी सिक्स नहीं लगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
curtly ambrose only bowler in cricket history no-batsman-could-hit-a-six-against him

curtly ambrose only bowler in cricket history no-batsman-could-hit-a-six-against him Photograph: (freepik)

Unique Cricket Record: जेंटलमैन गेम क्रिकेट को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. टी-20 फॉर्मेट के आने के बाद आज भी क्रिकेट फैंस टेस्ट फॉर्मेट को सबसे अधिक पसंद करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कई रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कई रिकॉर्ड्स टूटते भी हैं. आज के टाइम में कहीं न कहीं बल्लेबाज, गेंदबाज पर हावी नजर आते हैं और खूब छक्के-चौके लगाते हैं. मगर, आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में बताते हैं, जिनके करियर में उन्हें कोई भी बल्लेबाज कभी छक्का नहीं मार सका. 

Advertisment

कर्टली एम्ब्रोज के खिलाफ नहीं लगा एक भी सिक्स

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सर कर्टली एम्ब्रोज का नाम क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में लिया जाता है. 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले एम्ब्रोज ने करीब 12 साल तक क्रिकेट खेला और इस दौरान किसी भी बल्लेबाज ने उनकी गेंद पर छक्का नहीं मारा.

क्रिकेट के इतिहास में यह बहुत ही दुर्लभ रिकॉर्ड है. एम्ब्रोज का कद 6 फुट 7 इंच था, और उनकी तेज गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती थी. उनकी बॉलिंग इतनी सटीक और खतरनाक होती थी कि बल्लेबाज सिर्फ रन बचाने की कोशिश में ही लग जाते थे, छक्का मारने की सोच ही नहीं पाते थे.

कर्टली एम्ब्रोज के रिकॉर्ड

कैरेबियाई दिग्गज कर्टली एम्ब्रोज के रिकॉर्ड्स उनके बेहतरीन करियर पर चार चांद लगाते हैं हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 98 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 405 विकेट लिए और उनकी औसत 20.99 की रही. इसके अलावा उनकी इकोनॉमी रेट भी बहुत कम रही, जो सिर्फ 2.31 थी. वनडे में भी एम्ब्रोज ने कमाल दिखाया.

उन्होंने 176 वनडे मैचों में 225 विकेट लिए, जिसमें उनकी इकोनॉमी रेट 3.48 रही. इन शानदार आंकड़ों के बावजूद, सबसे खास बात यह है कि उन्होंने कभी एक भी छक्का नहीं खाया. यह रिकॉर्ड आज भी दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए एक सपना है.

करियर में हुआ कई समस्याओं से सामना

कर्टली एम्ब्रोज जैसे महान गेंदबाज का करियर बहुत ही सफल रहा, लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा एक चुनौती रही. तेज गेंदबाजों को अकसर चोटों से जूझना पड़ता है, और एम्ब्रोज भी इससे अछूते नहीं रहे. कंधे की गंभीर चोट के कारण उन्होंने 28 दिसंबर 2000 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

उनके रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उनका खौफ और सम्मान बना रहा. आज भी जब भी दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की बात होती है, तो कर्टली एम्ब्रोज का नाम जरूर लिया जाता है.

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के 37वां टेस्ट शतक से बने कई रिकॉर्ड्स, लेकिन इस मामले में अब भी हैं विराट कोहली से पीछे

Curtly Ambrose
Advertisment