Chennai Super Kings In IPL 2023( Photo Credit : Social Media)
Chennai Super Kings In IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए IPL 2023 में खिताबी जीत दर्ज की. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 5वीं ट्रॉफी जिताई है. इसके बाद अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर CSK फैंस खुशी से झूम उठेंगे. असल में, रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK आईपीएल 2023 में ब्रैंड रैंकिंग और बिजनेस इंटरप्राइज रैंकिंग में नंबर-1 रही है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
CSK ने जीती 5वीं ट्रॉफी
Chennai Super Kings are number 1 in Brand ranking & business enterprise ranking in IPL 2023. [Houlihan Lokey Report] pic.twitter.com/kytrqtIuUk
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2023
लीग मैचों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. फिर अहमदाबाद को हराकर सीधे फाइनल की टिकेट कटा ली. IPL इतिहास में पहली बार IPL फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला गया, जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज कर 5वीं ट्रॉफी उठाई. IPL 2023 में CSK के लिए सबसे अधिक रन डेवॉन कॉन्वे ने 672 रन बनाए. वहीं अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 21 विकेट ने तुषार देशपांडे लिए.
धोनी खेलेंगे IPL 2024
आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में एमएस धोनी को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद पूरे सीजन उन्हें घुटने की इंजरी की वजह से परेशान देखा गया. मगर, माही ने अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और फाइनल तक टीम के साथ ही रहे. सभी 16 मैचों में माही ने पूरे 20 ओवर कीपिंग की और जब भी जरूरत पड़ी, तो बैटिंग भी की. वहीं फाइनल मैच जीतने के बाद एमएस ने अपने फैंस को तौहफा देते हुए ऐलान कर दिया की वह आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे.
टूर्नामेंट के खत्म होते ही माही ने मुंबई जाकर अपने घुटने की सर्जरी करा ली है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की वह अगले सीजन के लिए अभी से खुद को 100% फिट बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :रांची के इस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं जीवा, मंथली फीस जानकर चकरा जाएगा सिर