क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया में मंदी, 40 को नौकरी से निकाला, वेतन भी काटा गया

केविन राबर्ट्स की जगह क्रिकेट आस्ट्रेलिया में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले निक हॉकले एक नई योजना लेकर आए हैं

केविन राबर्ट्स की जगह क्रिकेट आस्ट्रेलिया में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले निक हॉकले एक नई योजना लेकर आए हैं

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
cricket corona

क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया में मंदी, 40 को नौकरी से निकाला, वेतन भी काटा गया( Photo Credit : फाइल फोटो)

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण आए वित्तीय संकट से उबरने के लिए खर्चों में कटौती के प्रयासों के तहत वह वरिष्ठ प्रबंधन के बोनस में कटौती और 40 अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के अलावा ए टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा. मंगलवार को त्यागपत्र देने वाले केविन राबर्ट्स (Kevin roberts) की जगह क्रिकेट आस्ट्रेलिया में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले निक हॉकले (Nick hockley) एक नई योजना लेकर आए हैं, जो उनका मानना है कि खेल की दीर्घकालिक स्थिरता और विकास सुनिश्चित करेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्‍या कहा

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कर्मचारियों के सामने पेश की गई वित्त वर्ष 2021 की संशोधित योजना में वर्ष में लगभग चार करोड़ डालर की कटौती की पहचान की गई है ताकि कोविड-19 के कारण पड़े रहे प्रभावों को आंशिक तौर पर कम किया जा सके. इसमें कहा गया है, खेद के साथ कहना पड़ रहा है इसमें 40 लोगों को नौकरी से हटाना भी शामिल है. यह क्रिकेट के लिए मुश्किल दिन है. अप्रैल में राबर्ट्स की अगुवाई में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को सरकारी खर्चे पर डाल दिया था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि यह कर्मचारियों के लिए मुश्किल समय है लेकिन यह फैसला इस महामारी के दौरान खेल की स्थिरता बनाए रखने के लिए किया गया है. शीर्ष संस्था ने इसके साथ वित्त वर्ष 2021 के लिये आस्ट्रेलिया ए के दौरों के अलावा क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के कार्यक्रम, फॉक्स क्रिकेट राष्ट्रीय प्रीमियर क्रिकेट टी20 और टोयोटा सेकेंड इलेवन प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने का भी फैसला किया है.

यह भी पढ़ें ः वसीम अकरम ने इस भारत दौरे को बताया यादगार, अनिल कुंबले ने लिए थे 10 विकेट

आपको बता दें कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबर्ट्स ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी जगह निक हॉकले को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. हॉकले इस समय आईसीसी टी 20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हैं. इसके अलावा उन्होंने इस साल की शुरूआत में हुई में महिला विश्व कप की भी जिम्मेदारी संभाली थी. रोबर्ट्स ने एक बयान में कहा, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ के रूप में इस खेल का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है, हमारे स्टाफ और खिलाड़ी शानदार लोग हैं, जिन्होंने इस खेल के लिए काफी कुछ किया. हमने जो साथ मिलकर हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है. मैं देश भर के समुदायों में वॉलियंटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस खेल को अपना खून-पसीना दिया.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 हुआ तो बन सकता है यह रिकार्ड! जो अभी तक नहीं हुआ

कोविड-19 महामारी के बीच अप्रैल में अपने मुख्यालय में 80 फीसदी कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के कारण रोबर्ट्स की काफी आलोचना हुई थी. सीए के चेयरमैन ईल इडिंग ने रोबर्ट्स को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, केविन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि रखा. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं. 47 साल के रोबर्ट्स का करार अगले साल तक का था. उन्होंने जेम्स सदरलैंड के बाद सीए के सीईओ का पद संभाला था और इससे पहले वे सीए में ही मुख्य संचालन अधिकारी थे.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

corona-virus Cricket Australia ca
      
Advertisment