जेसन होल्डर के इस फैसले की वजह से हारा वेस्टइंडीज! जानें क्या बोले दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श

दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का मानना है कि वेस्टइंडीज ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर गलती की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
jason holder icc

जेसन होल्डर( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का मानना है कि वेस्टइंडीज ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर गलती की. वॉल्श का मानना है कि वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट जीतने के बाद सुरक्षित रवैया अपनाने की कोशिश की और इसके कारण उसे श्रृंखला गंवानी पड़ी. वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे और तीसरे टेस्ट में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने विजडन ट्रॉफी दोबारा जीत ली.

Advertisment

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन: यूनिस खान

वॉल्श ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वे संभवत: सोच रहे थे कि हम 1-0 से आगे हैं, चलो सुरक्षित होकर खेलते हैं और अगले दो टेस्ट में हार से बचने की कोशिश करते हैं और मुझे लगता है कि यहां उन्होंने वह किया जो इंग्लैंड चाहता था.’’ वेस्टइंडीज की ओर से 132 टेस्ट में 519 विकेट चटकाने वाले वॉल्श ने कहा, ‘‘दो बार टॉस जीतना और बल्लेबाजी नहीं करना, यह अच्छा सवाल है जिनका उन्हें जवाब देना है. मुझे लगता है कि हमने संभवत: इससे श्रृंखला गंवा दी.’’

ये भी पढ़ें- पीसीबी ने उमर अकमल पर लगाए प्रतिबंध को 36 महीने से घटाकर 18 महीने का किया

वॉल्श ने हालांकि पहले टेस्ट में हार के बाद वापसी का श्रेय इंग्लैंड की टीम को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बावजूद आप इंग्लैंड से श्रेय नहीं छीन सकते. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला. उनके पास कुछ शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं और ब्रॉड दूसरे टेस्ट में खुद को साबित करने के इरादे से उतरे और फिर इस लय को जारी रखा. एक बार लय में आने के बाद इंग्लैंड ने दबदबा बनाया.’’

Source : Bhasha

Sports News Courtney Walsh England vs West Indies test-series Cricket News Jason holder England West Indies Test Series ENG vs WI
      
Advertisment