कोच रवि शास्त्री बोले, विराट कोहली की कप्तानी की बराबरी करना मुश्किल होगा 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली द्वारा बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और बाहर दोनों जगह हराने की ऐतिहासिक उपलब्धि को दोहराना किसी अन्य भारतीय कप्तान द्वारा लंबे समय तक मुश्किल होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली द्वारा बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और बाहर दोनों जगह हराने की ऐतिहासिक उपलब्धि को दोहराना किसी अन्य भारतीय कप्तान द्वारा लंबे समय तक मुश्किल होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ravi shastri

ravi shastri ( Photo Credit : File)

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली द्वारा बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और बाहर दोनों जगह हराने की ऐतिहासिक उपलब्धि को दोहराना किसी अन्य भारतीय कप्तान द्वारा लंबे समय तक मुश्किल होगा. विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल बाद 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट में 2-1 से हराया था. रवि शास्त्री उस समय भी टीम के कोच थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने इस दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा

भारत ने उससे पहले, 2016-17 में भी अपने घर में आस्ट्रेलिया को हराया और उस समय अनिल कुंबले टीम इंडिया के मुख्य कोच थे. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार रवि शास्त्री ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर पिछले 71 साल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज पर अधारित एक किताब लॉन्च की. रवि शास्त्री ने कहा कि 71 साल के दिल टूटने के बाद आस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीतने में मिली संतुष्टि बहुत अधिक थी. उन्होंने कहा कि मैं विराट की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर और बाहर दोनों में जीत की उपलब्धि को बहुत लंबे समय तक किसी अन्य भारतीय कप्तान द्वारा दोहराता नहीं देख रहा हूं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन नियम सख्त, अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात

कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सफलता से लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से नहीं आती है. एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में, आप जानते हैं कि जब आप कठिन तरीके से जीतते हैं, तो आप सम्मान का आदेश देते हैं. भारतीय टीम ने (21 वीं) शताब्दी के बाद से आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उनके पास तेज गेंदबाजी में गहराई नहीं है. भारतीय टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा.

Source : IANS

Virat Kohli aus-vs-ind ind-vs-aus ravi shastri
      
Advertisment