प्रीति जिंटा की टीम की वजह से डिप्रेशन में जाने लगे थे क्रिस गेल, बोले- 'उन्होंने मेरी बेइज्जती की'

Chris Gayle Big Reveal Of Punjab Kings: कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स को लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया है कि इसके चलते वह डिप्रेशन में जाने लगे थे.

Chris Gayle Big Reveal Of Punjab Kings: कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स को लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया है कि इसके चलते वह डिप्रेशन में जाने लगे थे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Chris Gayle Big Reveal Of Punjab Kings how they treated him

Chris Gayle Big Reveal Of Punjab Kings how they treated him Photograph: (social media)

Chris Gayle Big Reveal Of Punjab Kings: क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल में खूब धूम मचाई. ऐसे दर्जनों बड़े रिकॉर्ड हैं, जो अभी भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है. गेल के शानदार आईपीएल करियर का अंत निराशाजनक रहा, जिसपर उन्होंने पहली बार बात की है. गेल ने बताया है कि कैसे पंजाब किंग्स ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.

पंजाब किंग्स को लेकर क्या बोले क्रिस गेल?

Advertisment

पंजाब किंग्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की. यहां पहली बार गेल ने पहली बार प्रीति जिंटा की टीम को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे पंजाब किंग्स ने उनके साथ मिसबिहेव किया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में जाने लगे थे.

क्रिस गेल ने कहा, 'पंजाब के साथ मेरा आईपीएल सीजन वक्त से पहले ही खत्म हो गया था. किंग्स इलेवन में मेरी बेइज्जती की. मुझे लगा कि एक सीनियर प्लेयर होने के बावजूद, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया और मूल्य अर्जित किया, मेरे साथ ठीक से बर्ताव नहीं किया गया.'

'उन्होंने मेरे साथ एक बच्चे जैसा व्यवहार किया. जिंदगी में पहली बार मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं. अनिल कुंबले से बात करते हुए मैं रो पड़ा, क्योंकि मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था. मैं उनसे और फ्रेंचाइजी को चलाने के तरीके से निराश था. केएल राहुल ने मुझे फोन करके भी कहा, क्रिस, रुको, तुम अगला मैच खेलोगे. लेकिन मैंने बोला बस, तुम्हे शुभकामनाएं और अपना बैग पैक करके बाहर निकल गया.'

क्रिस गेल का आईपीएल करियर

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी. फिर 2011-17 तक आरसीबी में रहे.2018 में पंजाब में चले गए, जहां 2021 तक रहे. आंकड़ों की बात करें, तो गेल ने आईपीएल में 142 मुकाबले खेले, जिसमें 148.97 की स्ट्राइक रेट और 39.72 के औसत से 3333 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 31 अर्धशतक निकले. 

आईपीएल में क्रिस गेल ने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज भी उन्हीं के नाम पर दर्ज हैं. इसमें उनका हाईएस्ट 175 रन का स्कोर, सबसे ज्यादा छक्के जैसे रिकॉर्ड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: BCCI और IPL सैलरी के अलावा इन तरीकों से कमाई करते हैं शुभमन गिल, नेट वर्थ है इतनी

क्रिस गेल Chris Gayle cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment