logo-image

चेतेश्‍वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल को मिला नोटिस, जानिए BCCI ने क्‍या दिया जवाब

चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल सहित पांच केंद्रीय अनुंधित भारतीय क्रिकेटरों को रहने के स्थान की जानकारी देने में असफल होने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की ओर से नोटिस जारी किया गया है.

Updated on: 13 Jun 2020, 04:00 PM

New Delhi:

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) सहित पांच केंद्रीय अनुंधित भारतीय क्रिकेटरों को रहने के स्थान की जानकारी देने में असफल होने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) (NADA) की ओर से नोटिस जारी किया गया है, जबकि बीसीसीआई (BCCI) ने देरी के लिए ‘पासवर्ड गड़बड़ी’ का हवाला दिया है. जिन खिलाड़ियों को नोटिस मिला है, उसमें महिला स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) भी शामिल हैं, जो राष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल (एनआरटीपी) में शामिल 110 में से पांच क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी हुआ कोरोना, ट्विट कर बोले

पीटीआई-भाषा से बात करते हुए नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने पुष्टि की कि बीसीसीआई ने अपने पांच एनआरटीपी खिलाड़ियों के स्थान की जानकारी का खुलासा करने में असफल रहने के लिए अधिकारिक स्पष्टीकरण भेजा है. नवीन अग्रवाल ने कहा, एडीएएमएस (डोपिंग रोधी प्रशासनिक एवं प्रबंधन प्रणाली) साफ्टवेयर में ‘व्हेयरअबाउट्स फार्म’ भरने के दो तरीके हैं. या तो खिलाड़ी खुद ही इसे भरे या फिर संघ उसकी तरफ से यह फार्म भरे. उन्होंने कहा, कुछ खेलों में एथलीट इतने शिक्षित नहीं होते या फिर उनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती तो वे खुद एडीएएमस के इस ‘व्हेयरअबाउट्स’ अनुच्छेद को ढूंढ नहीं पाते या फिर फार्म भरकर इसे अपलोड नहीं कर पाते. नवीन अग्रवाल ने कहा, उन्हें अपनी संबंधित महासंघ की मदद लेनी पड़ती है. इसलिए महासंघ उनके रहने के स्थल की जानकारी के फार्म को अपलोड करने की जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों को भी कभी कभार इस प्रक्रिया को खुद करने में मुश्किल आती है.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : डेविड वार्नर ने उतारी शिल्‍पा शेट्टी की नकल, नहीं रुकेगी आपकी हंसी

नवीन अग्रवाल ने कहा, क्रिकेट में भी इसी तरह है, हालांकि ये लोग काफी शिक्षित होते हैं और वे ऐसा कर सकते हैं, शायद उनक पास समय नहीं हो, या फिर और कोई कारण हो तो संबंधित महासंघ, बीसीसीआई ने उनके स्थान की जानकारी अपलोड करने की जिम्मेदारी ले ली है. तो बीसीसीआई ने इस बार तीन महीने की जानकारी क्यों नहीं दी? तो उन्होंने कहा, उन्होंने इसका स्पष्टीकरण दिया है जो तर्कसंगत लगता है लेकिन फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि एडीएएमएस में पासवर्ड के संबंध में गड़बड़ी हुई है. अब उन्होंने कहा कि यह मुद्दा निपट गया है. उन्होंने कहा, बीसीसीआई के स्पष्टीकरण पर चर्चा होगी कि इसे जानकारी देने में असफल होने के तीन में से एक के तौर पर गिना जाए या नहीं. यह दिए गए स्पष्टीकरण से देखा जाएगा कि बीसीसीआई यहां से आगे कैसे करता है.

यह भी पढ़ें ः भारतीय कप्‍तान विराट कोहली अकेले 11 के बराबर, जानिए किसने कही ये बात

कोविड-19 महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लगा था, लेकिन खिलाड़ी के अपने स्थान की जानकारी देने का नियम अनिवार्य है. ऐसा तीन बार करने से दो साल का निलंबन भी लग सकता है. बीसीसीआई ने मीडिया से बातचीत के लिए अपने अधिकारियों को लगाया हुआ है लेकिन यह पता नहीं लगाया जा सका कि मामूली से पासवर्ड की गड़बड़ी को दूर करने में इतने दिन कैसे लग गए. बीसीसीआई के क्रिकेट परिचालन की जानकारी रखने वाले एक अनुभवी अधिकारी से पूछा गया कि ये पांच क्रिकेटर खुद अपने फार्म क्यों नहीं अपलोड कर पाए तो उन्होंने कहा, यह लॉकडाउन का समय था और वे घर से बाहर नहीं रह रहे थे. इनमें से कुछ तो इंस्टाग्राम चैट और पोडकास्ट पर भी थे जो उनके एजेंट संभाल रहे थे. अगर क्रिकेट परिचालन टीम को पासवर्ड ठीक करने में मुश्किल आ रही थी तो पांचों क्रिकेटरों से ऐसा करने को कहा जा सकता था और वे किसी की मदद से व्यक्तिगत रूप से इसे भर लेते. शायद इस बार नाडा नरमी बरतेगा लेकिन अगर यह अधिकारिक चेतावनी बन गया तो कौन जिम्मेदार होगा.