PHOTOS: KKR के स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड को बनाया दुल्हन

Chetan Sakariya Wedding: भारतीय पेसर चेतन सकारिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से सगाई की थी.

Chetan Sakariya Wedding: भारतीय पेसर चेतन सकारिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से सगाई की थी.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Chetan Sakariya Wedding

Chetan Sakariya Wedding( Photo Credit : Social Media)

Chetan Sakariya Wedding Photos: चेतन भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 15 जुलाई सोमवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के हवाले से सामने आई हैं, जिसमें ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. चेतन और मेघना ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी और अब दोनों शादी के रिश्ते में बंध गए हैं. उनकी शादी में जयदेव उनादकट सहित क्रिकेटर्स भी शामिल रहे. 

चेतन सकारिया ने रचाई शादी

Advertisment

भारतीय पेसर चेतन सकारिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई भी दी है. उनादकट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "डियर चेतन, करियर के शुरुआत से ही मैंने आपको कुछ शानदार स्पेल डालते हुए और मैच जिताते हुए देखा है. लेकिन ज़ाहिर तौर पर यह आपकी ज़िंदगी का सबसे लंबा और अहम स्पेल होगा. मैं आपको दोनों के लिए खुशियों से भरी संगति का कामना करता हूं."

आपको बता दें, इस जोड़े ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. चेतन की पार्टनर मेघना की बात करें, तो सोशल मीडिया पर वह कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं. उनके सिर्फ 164 फॉलोवर्स हैं और उन्होंने 172 लोगों को फॉलो किया है. 

चेतन सकारिया का क्रिकेट करियर

चेतन सकारिया ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. लेकिन, फिर 2022-2023 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे और आईपीएल 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए. आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर चेतन को भारत के लिए खेलने का मौका मिला. सकारिया ने भारत के लिए 1 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: ऐसा स्वागत तो किसी का नहीं हुआ, जैसा हार्दिक पांड्या का हुआ... VIDEO में देखें वडोदरा में कैसे हुआ वेलकम

Source : Sports Desk

Chetan Sakariya केकेआर के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया चेतन सकारिया की शादी KKR pacer Chetan Chetan Sakariya married Meghna Jambucha Indian Cricket team Chetan Sakariya marriage Chetan Sakariya Wedding
Advertisment