Advertisment

Hardik Pandya: ऐसा स्वागत तो किसी का नहीं हुआ, जैसा हार्दिक पांड्या का हुआ... VIDEO में देखें वडोदरा में कैसे हुआ वेलकम

Hardik Pandya Grand Welcome: हार्दिक पांड्या जब अपने होम टाउन वडोदरा पहुंचे, तो उनका ऐसा स्वागत हुआ, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Hardik Pandya Grand Welcome

Hardik Pandya Grand Welcome( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hardik Pandya Grand Welcome: 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती थी. 4 जुलाई को जब चैंपियन टीम इंडिया भारत लौटी तो उनका धूम-धाम से स्वागत किया गया और इस विक्ट्री को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया गया. वहीं, अब हार्दिक पांड्या अपने होमटाउन वडोदरा पहुंचे हैं, जहां फैंस उनका ग्रैंड वेलकम करने पहुंचे. भीड़ देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो पूरा शहर ही अपने चैंपियन खिलाड़ी का वेलकम करने के लिए सड़कों पर उतर आया है. 

वडोदरा में निकली हार्दिक की विक्ट्री परेड

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम के अहम सदस्य हार्दिक पांड्या जब अपने घर वडोदरा पहुंचे, तो वहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. फैंस ने अपने चैंपियन के स्वागत के लिए विक्ट्री मार्च की तैयारी कर रखी थी. पांड्या के वेलकम में मुंबई की तरह ओपन बस में विक्ट्री परेड निकाली गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप भीड़ देख सकते हैं. यकीनन इस नजारे को देखकर हार्दिक की मरीन ड्राइव से वानखेड़े वाली विक्ट्री परेड की याद ताजा हो गई होगी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

विक्ट्री परेड के दौरान हार्दिक पंड्या ने इंडियन टीम की जर्सी पहन रखी थी. एक तरफ क्रिकेट फैंस हार्दिक-हार्दिक के नारे लगा रहे थे, तो वहीं यह स्टार क्रिकेटर भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहा था. हार्दिक ने विक्ट्री मार्च के दौरान तिरंगा भी लहराया. आपको बता दें, हार्दिक विक्ट्री परेड़ के लिए जिस ओपन बस में सवार थे, उस पर एक बैनर पर लिखा था, ‘हार्दिक पांड्या-वडोदरा का गौरव.’ हार्दिक के साथ ओपन बस में उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद थे. 

अनंत अंबानी की शादी के बाद लौटे घर

4 जुलाई को भारत लौटने के बाद से हार्दिक पांड्या मुंबई में ही ठहरे हुए थे. उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी फंक्शंस में इंज्वॉय करते देखा गया. उन्होंने इस शादी में खूब डांस भी किया. बता दें, हार्दिक अब 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!

Source : Sports Desk

Krunal pandya photo viral Hardik Pandya in Vadodara T20 World Cup 2024 Points Table 2024 cricket news in hindi sports news in hindi Hardik Pandya grand welcome video hardik pandya Hardik pandya photo viral Hardik Pandya video Hardik Pandya Grand Welcome
Advertisment
Advertisment
Advertisment