Team India Celebrate Chandrayaan-3 : भारत ने चंद्रमा पर इतिहास रच दिया. चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के साथ ही भारत ने दुनिया में सफलता का परचम लहराया है. भारत चांद पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. वहीं भारत चांद के साउथ पोल पर लैंड करने वाला दुनिया का पहला देश बना है. पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर कोई चंद्रयान-3 के सफल लैडिंग के लिए ISRO की वैज्ञानिकों को बधाई दे रहा. वहीं इस दौरान आयरलैंड में भारतीय क्रिकेट टीम Chandrayaan-3 के सफलतापूर्वक लैंड होने की गवाह बनी. टीम इंडिया ने भी चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को आयरलैंड में सेलिब्रेट किया है. दरअसल इस वक्त टीम इंडिया आयरलैंड दौर पर है जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच आज खेला डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले Chandrayaan-3 का सफल लैंडिग से टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खुश हैं और जश्न मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : भारत ने इन कप्तानों की अगुवाई में जीता है एशिया कप का खिताब, जानें धोनी-रोहित ने कितनी बार दिलाई ट्रॉफी
बहरहाल, टीम इंडिया की खिलाड़ियों का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा टीम के तकरीबन सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.