/newsnation/media/media_files/2025/06/14/jMVvyhwFjtRUalYkpHzN.jpg)
इंग्लैंड में जमकर गरजा कप्तान शुभमन गिल का बल्ला, धमाकेदार अंदाज में ठोका अर्धशतक Photograph: (X)
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. यह टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लिश धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 20 जून से श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. जहां दोनों टीमें पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. आगामी सीरीज से पहले भारतीय टीम इंडिया ए के साथ इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है. इस मुकाबले के पहले दिन कप्तान गिल का बल्ला चला. दाएं हाथ के बैटर ने अर्धशतकीय पारी खेली.
शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी
शुभमन गिल पर इंग्लैंड सीरीज में काफी दारोमदार रहने वाला है. न केवल ये 25 वर्षीय खिलाड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे, बल्कि बल्ले से भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. उन्होंने शानदार अंदाज में इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की है.
इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वॉड मैच में गिल का बल्ला जमकर बोला. इंडियन कैप्टन ने हाफ सेंचुरी लगाई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी साझा की. हालांकि इस मैच का स्कोरकार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में बेहद खराब है शुभमन गिल का रिकॉर्ड, इन 3 खिलाड़ियों को बल्ले से करना होगा कमाल
इंग्लैंड में ऐसे हैं आंकड़े
इंग्लैंड में अब तक शुभमन गिल को केवल एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. 2022 में बर्मिघंम के मैदान पर भारत और इंग्लैंड पांचवे टेस्ट में आमने-सामने थी. इस मैच की दो पारियों को मिलाकर गिल ने कुल 21 रन बनाए थे. पहली पारी में उनके बैट से 17 और दूसरी पारी में 4 रन निकले थे.
पहला टेस्ट 20 जून से होगा
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा. आगामी सीरीज में टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली है. गौरतलब है कि उनके स्क्वॉड में अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं.
इसके अलावा हाल ही में टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. ऐसे में उनकी जगह ले पाना बेहद कठिन होगा. उस लिहाज से टीम में शुभमन गिल का दायित्व बढ़ जाएगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
📍 Beckenham
— BCCI (@BCCI) June 13, 2025
A solid Opening Day in the Intra-Squad game!
Half-centuries for KL Rahul & Captain Shubman Gill 👌 👌
Shardul Thakur amongst the wickets 👍 👍 pic.twitter.com/7lfEFoL4KE
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: एडम मार्कराम के शतक के दम पर WTC Final का खिताब जीतने के करीब साउथ अफ्रीका, अब सिर्फ 69 रनों की जरूरत