IPL 2026 Auction: दुनिया के इन 3 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश, 2 करोड़ है बेस प्राइस

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. इस ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले दुनिया के 3 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर पैसों की बारिश हो सकती है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. इस ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले दुनिया के 3 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर पैसों की बारिश हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के सीजन का आगाज मार्च में हो सकता है. उससे पहले 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा, जहां दुनियाभर के खिलाड़ियों पर पैसी की बारिश होगी. दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. तो चलिए इसमें से उन 3 ऑलराउंडर्स के बारे में बताते हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी टीमें दिल खोलकर पैसा दे सकती है. 

Advertisment

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. अब लिविंगस्टोन IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे, जहां उनपर बोली लगेगी. कई फ्रेंचाइजी टीमों की नजर लिविंगस्टोन पर रहेगी, क्योंकि लिविंगस्टोन एक खतरनाक ऑलराउंडर हैं और अकेले दम पर मैच जिताने की झमता रखते हैं. लिविंगस्टोन ने आईपीएल में अब तक 49 मैचों में 158.73 की स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाए हैं, जिसमें 7 फिफ्टी शामिल है. वहीं गेंद से उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. 

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 में नहीं खेले पाए थे. ग्रीन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं, लेकिन ग्रीन अब आईपीएल 2026 में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. ऑक्शन में टीमों के बीच उन्हें खरीदने के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है और ग्रीन को मोटी रकम मिल सकती है. कैमरून ग्रीन की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 मैचों में 153 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 16 विकेट चटकाए हैं. 

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है, क्योंकि पिछला सीजन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन हसरंगा एक खतरनाक ऑलराउंडर हैं. बल्ले और गेंद दोनों से वो अकेले दम पर मैच को रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में IPL 2026 के ऑक्शन में हसरंगा को करोड़ों रुपये मिल सकते हैं. हसरंगा ने अब तक आईपीएल में 26 मैचों में कुल 35 विकेट चटकाए हैं. 18 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन, खौफ में रहते थे वेस्टइंडीज के गेंदबाज

Cameron Green Wanindu Hasaranga IPL 2026
Advertisment