logo-image

T20 World Cup में भारत के लिए अहम साबित होंगे युजवेंद्र चहल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने चहल की दमदार गेंदबाजी पर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप चहल के लिए अच्छा साबित होने वाले हैं. 

Updated on: 16 Jul 2022, 03:34 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. वे लगातार विकेट लेकर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 सबसे ज्यादा 27 विकेट चटकाए थे और पर्पल कैप को अपने नाम किया था. फिरकी के जादूगर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने चहल की दमदार गेंदबाजी पर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया (Austraila) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चहल के लिए अच्छा साबित होने वाले हैं. 

हॉग ने कहा, 'पिछले दो साल में चहल ने जिस तरह से ग्रोथ की है, उसे देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया (टी20 विश्व कप) में उनका प्रदर्शन दमदार रहेगा.' हॉग कहते हैं, 'एक वक्त था जब चहल लय में नहीं थे लेकिन उन्होंने खुद को नए अंदाज में पेश करने का तरीका खोज लिया.'

ब्रैड हॉग ने कहा है कि जिस तरह से युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट में लेग-स्पिन संभवत: सबसे प्रभावी विकल्प है, विशेषकर मध्य के ओवरों में. और मुझे चहल के बारे में जो चीज पसंद है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ तैयार रहते हैं.'

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक, ईशान, पंत से ज्यादा रन बना चुके हैं संजू, फिर भी टीम से बाहर 

चहल के अलावा हॉग ने भारतीय टीम का चमकता सितारा सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की है. सूर्यकुमार ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेल सबका दिल जीत लिया था. हॉग को लगता है कि वह आगे चलकर एक खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. 

हॉग न कहा, 'सूर्यकुमार शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे. वह शायद सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है क्योंकि वह विभिन्न क्षेत्रों में रन जुटाते हैं. अगर वह और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं तो उन्हें आउट करने की योजना बनाना काफी मुश्किल है.'