IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा. आइए मैच के शुरू होने से पहले जान लेते हैं कि इस दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा. आइए मैच के शुरू होने से पहले जान लेते हैं कि इस दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
birmingham weather forecast during IND vs ENG 2nd test

birmingham weather forecast during IND vs ENG 2nd test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है. एक ओर जहां भारत इस मैच में जीत दर्ज करके तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में वापसी करना चाहेगा, वहीं दूसरी ओर इंग्लिश टीम मुकाबला जीतकर अपनी बढ़त को 2-0 में तब्दील करना चाहेगी. तो आइए इस अहम मैच से पहले जान लेते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बर्मिंघम का मौसम कैसा रहने वाला है.

Advertisment

ऐसा रहेगा बर्मिंघम में मैच के दौरान पांचों दिनों के मौसम का हाल:-

भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई बुधवार से बर्मिंघम टेस्ट की शुरुआत होने वाली है, जिसपर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो दूसरे और तीसरे दिन को छोड़कर बाकी सभी दिन बारिश होने के काफी चांसेस हैं. यदि ऐसा होता है तो इस मैच का नतीजा आना मुश्किल हो जाएगा.

DAY-1: तापमान 21 से 11 डिग्री, हवा- 13 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 84%

DAY-2: तापमान 23 से 11 डिग्री, हवा- 13 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 1%

DAY-3: तापमान 23 से 13 डिग्री, हवा- 13 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 8%

DAY-4:तापमान 20 से 12 डिग्री, हवा- 13 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 58%

DAY-5: तापमान 21 से 12 डिग्री, हवा- 13 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 59%

भारत का बर्मिंघम में है बेहद खराब रिकॉर्ड

बर्मिंघटम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद डरावना है, उन्हें इस मैदान पर टेस्ट में एक भी जीत नहीं मिली है. अब तक भारत ने कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक टेस्ट ड्रॉ रहा है और 7 मैच टीम ने हारे हैं. बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में साल 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया ने यहां पिछला टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया हारने वाली है दूसरा टेस्ट मैच! ये 3 कारण दे रहे हैं इस बात की गवाही

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड जाते ही क्रिकेटर बन गए बाबा बागेश्वर! धोती-कुर्ते में की शानदार बॉलिंग-बैटिंग, वीडियो वायरल

भारत-इंग्लैंड cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment