/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/ind-vs-pak-65.jpg)
INDIA vs PAKISTAN( Photo Credit : Social Media)
INDIA vs PAKISTAN : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब 15 दिन ही बचे हैं. 2 जून से शुरू होने वाले इस इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब इस बीच आईसीसी ने IND vs PAK मैच के वेन्यू की कैपेसिटी के बारे में जानकारी दी है. तो आइए आपको बताते हैं कि साल के सबसे बड़े मैच को कितने लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे और इस मैदान की पिच कैसा बर्ताव करने वाली है...
34 हजार दर्शक देख सकेंगे IND vs PAK मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट रहता है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है और 9 जून को इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट ने जानकारी दी कि नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है. टूर्नामेंट के दौरान इस मैदान पर कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.
कैसी होगी पिच नासाउ काउंटी स्टेडियम की?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच को ओवल के प्रमुख क्यूरेटर डेमियन हफ की देखरेख में फ्लोरिडा में तैयार किया गया है और वहां से पिच को इस स्टेडियम में लाकर इंस्टॉल किया गया है. डेमियन हफ ने बताया कि पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. वहीं, बल्ले पर गेंद भी सही तरीके से आएगी. इस मैदान में 10 पिच लगाई गई हैं, जिसमें 4 मुख्य पिच हैं और 6 प्रैक्टिस पिचे हैं.
IND vs PAK के आंकड़ें?
टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 क्रिकेट में 12 बार आमने-सामने आई हैं. इसमें 9 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, वहीं 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. अब एक बार फिर जब भारत-पाकिस्तान मैच होगा, तो करोड़ों क्रिकेट फैंस टकटकी लगाए अपनी-अपनी टीम के जीतने की उम्मीद करेंगे.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान को अभी से सताने लगा विराट कोहली का डर, मिस्बाह के इस बयान से हुआ साफ
Source : Sports Desk