Advertisment

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान को अभी से सताने लगा विराट कोहली का डर, मिस्बाह के इस बयान से हुआ साफ

Misbah Ul Haq On Virat Kohli : विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं और जब बात पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की हो, तो उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वह पाक गेंदबाजों की कितनी पिटाई करते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli vs pakistan

Misbah Ul Haq On Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Misbah Ul Haq On Virat Kohli : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. फिलहाल, भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं, लेकिन इसके खत्म होते ही रोहित एंड कंपनी रवाना हो जाएगी. अब मेगा इवेंट है, तो एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. मगर, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे पढ़कर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान को अभी से विराट कोहली का डर सताने लगा है.

क्या बोले Misbah Ul Haq?

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड शानदार हैं. मानो, जैसे ही कोहली पाकिस्तान के सामने बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, वैसे ही उनकी बल्ले में रनों की भूख बढ़ जाती है. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी कोहली को एक्स फैक्टर माना है. Misbah Ul Haq ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच में कोहली एक बड़ा फैक्टर होंगे. उन्होंने कई बार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है. उनका मानसिक रूप से पाकिस्तान पर दबदबा है. वह बड़े मौकों से मोटिवेशन लेते हैं, प्रेशर नहीं. विराट कोहली का प्रभाव निश्चित रूप से होगा. वह एक टॉप लेवल क्रिकेटर हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको मैच जिता सकते हैं, स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता. अच्छे खिलाड़ी इन आलोचनाओं से प्रेरणा लेते हैं.’

यहां देखें कोहली के आंकड़े

विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं, तो गेंदबाज के छक्के छुड़ा देते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ तो उनके रिकॉर्ड और भी शानदार हैं. कोहली ने अब तक पाकिस्तान के सामने 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81.33 के औसत से 488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रनों का है. ऐसे में अब 9 जून को एक बार फिर सभी को कोहली के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार रहेगा.

बताते चलें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी. वहीं, मोस्ट अवेटेड मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को खेला जाएगा. इस मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप में चलता है विराट कोहली का सिक्का, रोहित के आंकड़े बढ़ाएंगे आपकी चिंता

Source : Sports Desk

मिस्बाह उल हक विराट कोहली के रिकॉर्ड virat kohli records vs pakistan Virat Kohli mental supremacy Misbah ul Haq Statement T20 World Cup cricket news in hindi sports news in hindi भारत बनाम पाकिस्‍तान IND vs PAK विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment