/newsnation/media/media_files/2025/02/05/6yQw86ZkWVwIIwmhM4yC.jpg)
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजरी की वजह से पहले ही इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलियन टीम को इससे भी बड़ा और तगड़ा झटका लगने वाला है जिसकी भरपाई करना कंगारू टीम के लिए बेहद मुश्किल हो सकता है.
इस दिग्गज के खेलने की संभावना बेहद कम
रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बाहर रह सकते हैं. कमिंस एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं और इसकी संभावना बेहद कम है कि वे मेगा इवेंट तक फिट हो पाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाएंगे. अगर कमिंस वास्तव में फिट नहीं होते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहते हैं तो फिर ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. कमिंस न सिर्फ एक बेहतरीन कप्तान हैं बल्कि शानदार तेज गेंदबाज होने के साथ साथ निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं.
Pat Cummins is "heavily unlikely" for the Champions Trophy because of his ankle issue
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2025
Here's who could lead Australia: https://t.co/PExtVI9pzdpic.twitter.com/HZAgR5aSJE
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुए इंजर्ड
रिपोर्टों के मुताबिक पैट कमिंस एंकल इंजरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ही जूझ रहे हैं लेकिन WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाने के उद्देश्य से इंजरी के बावजूद भी उन्होंने खेलना जारी रखा था. इस सीरीज में जीत के बाद उन्होंने इलाज के लिए ब्रेक लिया था और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं आए थे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि कमिंस इंजरी से चैंपियंस ट्रॉफी तक रिकवर नहीं कर पाएंगे और इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे.
इस खिलाड़ी को मिल सकती भूमिका
अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहते हैं को फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ को मिल सकती है. स्मिथ श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं और पूर्व में वे टीम के फुल टाइम कप्तान रहे हैं. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ही थे. स्मिथ ने पूर्व में 58 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है जिसमें 30 मैचों में टीम को जीत और 25 में हार मिली है. 3 मैच का परिणाम नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- Rashid Khan: राशिद खान T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, इस खतरनाक खिलाड़ी को छोड़ा पीछे