logo-image

क्रिकेट के इस बड़े खिलाड़ी ने लिया अचानक संन्यास, फैंस हुए हैरान

105 टेस्ट मैच की पारियों में 3652 रन बनाये हैं. वहीं 218 वन डे में 6614 रन और 119 टी20 मैचों में 2514 रन बनाए हैं.

Updated on: 03 Jan 2022, 12:28 PM

नई दिल्ली :

Mohammad Hafeez Retires : पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से बहुत बड़ी खबर आ रही है. और खबर ये है कि क्रिकेटर मोहम्मद हाफिज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब मोहम्मद हाफिज पाकिस्तान के लिए वन डे और टी20 मैच नहीं खेलते नजर आएंगे. मोहम्मद हाफिज की तरफ से ये ऐलान अचानक किया गया है. आपको बताते चलें कि साल 2018 में मोहम्मद हाफिज ने लॉन्ग फॉर्मेट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वो काफी लंबे समय से वन डे टीम से भी बाहर चल रहे थे. मोहम्मद हाफिज के इस फैसले से सभी उनके फैंस हैरान हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Update : बाप रे बाप..11 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव. अब आईपीएल का क्या होगा !

करियर की बात करें तो मोहम्मद हाफिज ने 105 टेस्ट मैच की पारियों में 3652 रन बनाये हैं. वहीं 218 वन डे में 6614 रन और 119 टी20 मैचों में 2514 रन बनाए हैं. साथ ही मोहम्मद हाफिज ने टी20 मैचों में 61 विकेट भी झटके हैं. 

अगर रिकार्ड्स की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 12,000 से ऊपर रन बनाए हैं. पूरे करियर में इन्हे 32 बार मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. साथ ही 9 बार ये प्लेयर्स ऑफ़ द मैच चुने गए हैं. हालांकि अभी मोहम्मद हाफिज PSL खेलते हुए नजर आते रहेंगे.