Advertisment

इंडिया को झटका, कोविड पॉजिटिव होने से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

IND vs AUS: दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Team India

Team India( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर मंगलवार को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी का कोविड पॉजिटिव होकर टीम इंडिया से बाहर जाना, बड़ा झटका इस वजह से माना जा रहा है कि इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी को भी स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होते ही दहशत में ऑस्ट्रेलियाई टीम

आपको बता दें कि टीम इंडिया 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिम में खेलेगी. 23 सितंबर को वीएस स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी. वहीं 25 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. फिर टीम अपने अगले मिशन टी20 वर्ल्ड कप की ओर ध्यान करेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली की बल्लेबाजी के आगे नतमस्तक हो जाते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

mohammed shami covid-19 India Vs Austraila mohammed shami mohammed shami covid positiv ind-vs-aus shami corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment