New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/2KYEHNAsx6uuZ9tcOqf1.jpg)
IND vs ENG 2nd T20
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG 2nd T20
IND vs ENG 2nd T20: भारत ने 5 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था. 22 जनवरी को कोलकाता में खेले गए मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था. टीम इंडिया 25 जनवरी को होने वाले दूसरे मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है. लेकिन मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. एक विस्फोटक बल्लेबाज के इंजर्ड होने की खबर है.
भारतीय टीम दूसरे मैच से पहले चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्डिंग के अभ्यास के दौरान अभिषेक शर्मा इंजर्ड हो गए हैं. उनके टखने में चोट लगी है. चोट लगने के ठीक बाद वे फिल्ड छोड़कर चले गए और फिर वापस नहीं आए. वे वापसी के समय लंगड़ाकर भी चल रहे थे. ये स्पष्ट संकेत था उनकी इंजरी का. हालांकि उनकी इंजरी पर बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है. अगर वे दूसरे मैच से बाहर रहते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.
अभिषेक शर्मा टी 20 की मौजूदा स्कवॉड में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वे कितने विस्फोटक हैं इसका सबूत उन्होंने पहले मैच में ही दे दिया था जब जब 8 छक्के और 5 चौके लगाते हुए सिर्फ 34 गेंद में उन्होंने 79 रन की धमाकेदार पारी खेल मैच में भारत को एकतरफा जीत दिला दी थी.
अगर अभिषेक शर्मा इंजरी की वजह से प्लेइंग XI से बाहर होते हैं तो फिर ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा. उनकी जगह ओपनिंग के लिए तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है. वहीं प्लेइंग XI में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हो सकती है. हालांकि टीम मैनेजमेंट की कोशिश रहेगी कि अभिषेक मैच से पहले फिट हो जाएं.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: इंग्लैंड टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या रचेंगे इतिहास! ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे मैच में करेंगे पलटवार, भारत को इंग्लैंड के इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: मिल गया टीम इंडिया का खोया हुआ नायाब हीरा, इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित-गंभीर-अगरकर नहीं कर सकते नजरअंदाज