Bhuvneshwar Kumar : भुवनेश्वर कुमार ने डाली 208 KMPH स्पीड से बॉल ! सकते में आ गए सभी 

भारत और आयरलैंड (Ind vs Ire) के बीच पहला टी20 मैच रविवार को हुआ. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों की गति चर्चा में रही. इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की, जिसमें भुवी की शानदार गेंदबाजी का भी योगदान रहा.

भारत और आयरलैंड (Ind vs Ire) के बीच पहला टी20 मैच रविवार को हुआ. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों की गति चर्चा में रही. इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की, जिसमें भुवी की शानदार गेंदबाजी का भी योगदान रहा.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar( Photo Credit : google search)

Bhuvneshwar Kumar : भारत और आयरलैंड मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार काफी चर्चा में हैं. दरअसल, जब मैच शुरू हुआ तो अपने पहले ही ओवर में जब भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी शुरू की तो उनकी एक गेंद 208 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और एक गेंद 201 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पड़ती हुई दिखाई दी. यह देख तमाम क्रिकेट प्रेमी चौंक गए. दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड क्रिकेट है जो 161.3 किमी प्रति घंटे का है. भुवनेश्वर काफी लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं पर कभी तेज गति के लिए नहीं जाने गए. ऐसे में ये स्पीड दिखी तो किसी को कुछ समझ नहीं आया. बाद में पता चला कि ऐसा स्पीडोमीटर की गलती से हुआ. तकनीकी गलती से भुवी की गेंदों की स्पीड ऐसी दिखाई दे रही थी.

Advertisment

इसे भी पढ़ें :  India vs Ireland: पहले T20 में संजू सैमसन का सेलेक्शन नहीं, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

बता दें कि इस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का बड़ा योगदान रहा. भुवनेश्वर कुमार ने बारिश से बाधित इस मैच में 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया. बता दें कि आयरलैंड के द विलेज में भारतीय टीम का मुकाबला रविवार को आयलैंड की टीम से हुआ. डबलिन (Dublin) में खेले गए पहले टी20 (T20) मैच में भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.  भारत ने 9. 2 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत और आयरलैंड की टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मुकाबला था. यह मैच डबलिन में खेला गया था जहां भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में थी. हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यह मुकाबला 12-12 ओवर का कर दिया था. बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती की गई थी. 

bhuvneshwar kumar भुवनेश्वर कुमार Bhuvneshwar Kumar bowled ball at 208 KMPH speed
Advertisment