India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है. ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के लक्ष्य में से भारत ने 100 रन से पहले ही अपने 5 महत्वपू्र्ण विकेट गंवा दिए थे. सबसे बड़ी बात ये है कि भारत के दो सबसे बड़े बल्लेबाज - रोहित शर्मा और विराट कोहली - बिल्कुल फ्लॉप रहे. विराट कोहली सिर्फ 3 रन बना पाए और कप्तान रोहित शर्मा भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. इस खराब प्रदर्शन के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये दोनों खिलाड़ी अगली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल पाएंगे या नहीं. आइए जानते हैं तीन बड़े कारण कि क्यों ये दौरा रोहित और विराट के लिए आखिरी हो सकता है.
1. उम्र का असर
रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र अब बढ़ चुकी है. विराट कोहली 36 साल के हैं और रोहित शर्मा 37 साल के. जब तक भारतीय टीम अगली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, तब तक इनकी उम्र 40 के करीब होगी. इस उम्र में खिलाड़ी की फिटनेस और प्रदर्शन पर असर पड़ता है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा. यही वजह है कि यह दौरा इन दोनों का आखिरी साबित हो सकता है.
2. खराब फॉर्म
रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला अब पहले जैसा नहीं चल रहा है. रोहित शर्मा ने पिछली 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. वहीं, उनकी पिछली 5 पारियों में वह 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जरूर लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर ये फॉर्म ऐसे ही चलता रहा तो टीम में उनकी जगह लेना मुश्किल हो जाएगा.
3. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला
खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र को देखते हुए यह संभव है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दें. अब टीम में कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को खुद ही जगह छोड़नी पड़ सकती है ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके.
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं, लेकिन समय के साथ उनकी उम्र और खराब फॉर्म उनके करियर को प्रभावित कर रही है. भारतीय टीम को आगे बढ़ाने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना जरूरी है. ऐसे में यह संभव है कि यह ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और विराट के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है. अगर उनका प्रदर्शन नहीं सुधरा तो जल्द ही वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाकर ही मानेगा 25 साल का ये खिलाड़ी, बैक टू बैक जीत रहा अवॉर्ड