New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/20/virat-kohli-and-ben-stokes-48.jpg)
Ben Stokes, Virat Kohli( Photo Credit : File Photo )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ben Stokes, Virat Kohli( Photo Credit : File Photo )
इंग्लैंड (England) के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने मंगलवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान डरहम में अपना आखिरी वनडे मैच खेला. बेन स्टोक्स ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा कि मैदान पर उनकी एनर्जी और प्रतिबद्धता के वह हमेशा से कायल रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद बीते दिन सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद कोहली ने उन्हें ‘सबसे प्रतिस्पर्धी’ प्रतिद्वंद्वी बताया था.
बेन स्टोक्स ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा, 'विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में महानतम खिलाड़ियों में से एक रहेंगे. वह शानदार खिलाड़ी हैं. उसके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने में मुझे बहुत मजा आता है.'
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने आगे कहा, 'खेल में उनकी (विराट कोहली) ऊर्जा और प्रतिबद्धता का मैं हमेशा से कायल रहा हूं. उसके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से पता चलता है कि इसके क्या मायने हैं. सिर्फ आपके लिये नहीं बल्कि शीर्ष स्तर पर खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिये. उन्होंने आगे कहा, मुझे यकीन है कि मैदान पर हम एक दूसरे के खिलाफ और खेलेंगे. विराट के विचार सुनकर अच्छा लगा.'
यह भी पढ़ें: Ben Stokes आखिरी वनडे मुकाबले में हुए भावुक, बजी तालियां
बता दें कि बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की थी. विराट कोहली ने बेन स्टोक्स के उसी पोस्ट पर कमेंट किया था. पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टोक्स के इंस्टाग्राम पर कमेंट में लिखा, 'आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने कभी खेला है. रिस्पेक्ट.'