Advertisment

संन्यास लेने के बाद Ben Stokes ने बयां किया अपना दर्द, कहा- हम कार नहीं हैं

स्टोक्स ने कहा कि खिलाड़ी 'कार' नहीं होते हैं जिन्हें केवल ईंधन भरा जा सकता है और जितनी जरूरत हो उतना चलाया जा सकता है. बेन स्टोक्स ने वर्क लोड की वजह से वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
ben stocks package 1

Ben Stokes( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. स्टोक्स ने कहा कि ज्यादा वर्क लोड खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है. स्टोक्स ने कहा कि खिलाड़ी 'कार' नहीं होते हैं जिन्हें केवल ईंधन भरा जा सकता है और जितनी जरूरत हो उतना चलाया जा सकता है. बेन स्टोक्स ने वर्क लोड की वजह से वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट में खेलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.

बेन स्टोक्स ने कहा, 'हम कार नहीं है. आप फ्यूल डालकर हमें नहीं चला सकते हैं. हम वहां जाएंगे और हमें दोबारा तैयार होने के लिए वक्त चाहिए. हम एक ही टाइम पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेल रहे हैं. यह बहुत बेकार है.'

उन्होंने कहा, 'अब तीनों फॉर्मेट में बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है. यह पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है. पहले मैं तीनों फॉर्मेट खेलता था लेकिन तब इतना मुश्किल महसूस नहीं होता था. आप ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेल सकते हैं. लेकिन आपके लिए सब कुछ मुमकिन नहीं होता है.'

स्टोक्स ने आगे कहा, 'आप जितना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं उतना अच्छा है. लेकिन आप किसी भी प्रोडक्ट को बेहतरीन क्वालिटी के साथ चाहते हैं. आप अच्छे खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं. लेकिन हर वक्त खेलना मेरे लिए मुमकिन नहीं है.'

यह भी पढ़ें:  कोहली-विलियमसन जैसा बुरे दिन नहीं देखना चाहते थे बेन स्टोक्स, इसलिए लिया वनडे से संन्यास!

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.  तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने महज 48 रन बनाए और सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी की. इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.

Cricket EnglandBen Stokes ICC Ben Stokes Retirement बेन स्टोक्स संन्यास बेन स्टोक्स ind-vs-eng Too much cricket Ben Stokes Pain
Advertisment
Advertisment
Advertisment