/newsnation/media/media_files/2025/06/24/ben-duckett-made-century-against-team-india-during-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-24-18-52-19.jpg)
ben duckett made century against team india during ind vs eng leeds test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक बना दिया है. यह टेस्ट में उनका 6वां शतक है. जबकि भारत के खिलाफ दूसरा शतक है.
बेन डकेट ने लगाया शतक
टीम इंडिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी होती दिख रही है. भारत के दिए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शतक लगा दिया है. उन्होंने 121 गेंदों पर 14 चौकों पर सेंचुरी बनाई. बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 181(खबर लिखे जाने तक) स्कोर बना लिए हैं, जो इस मैच को काफी हद तक उनकी ओर झुका रहा है. ये टीम इंडिया के खिलाफ चौथी पारी में इंग्लैंड के ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई है.
Talk about standing up when we need it most 😮💨
— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2025
Ben Duckett goes to his century 👏
🤝@IGcompic.twitter.com/W9D4gHrzLs
98 के स्कोर पर मिला जीवनदान
भारत के साथ खेले जा रहे मुकाबले में बेन डकेट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिख रहे हैं. बेन डकेट का शतक पूरा ना होता, अगर यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच लपक लिया होता. दरअसल, सिराज ने शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसपर डकेट ने पुल शॉट खेला, जो बल्ले का किनारा लेकर गया, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए आए जायसवाल डाइव लगाकर गेंद तक पहुंच भी गए थे, लेकिन उनसे कैच मिस हो गया. इस तरह डकेट को 98 के स्कोर पर जीवनदान मिला और उन्होंने शतक पूरा किया.
विकेट के लिए तरस रहा भारत
इस बात में शक नहीं है कि टीम इंडिया ने बल्ले से अच्छा काम किया. दोनों पारियों में मिलाकर 5 शतक आए और आखिर में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया. मगर, अब भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं, जिसके चलते ओवर दर ओवर भारत मैच में पिछड़ रहा है. इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 181 रन बना दिए हैं. (खबर लिखे जाने तक)
ये भी पढ़ें: ईशान किशन के बाद काउंटी में छाया मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज, डेब्यू मैच में जड़ दिया शतक