स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले हरभजन के ओवर में टूटने वाला था ये रिकॉर्ड, ऐसे बचे 

Harbhajan Singh News : जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया लेकिन एक समय ये रिकॉर्ड हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के ओवर में बनने वाला था.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
harbhajan  1

harbhajan ( Photo Credit : google search)

Harbhajan Singh News : जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) एक ओवर में 35 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट जगत में हीरो बन गए हैं. उन्होंने स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में यह सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड 28 रन ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया का जॉर्ज बेली के नाम पर था. लारा ने साल 2003-04 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन बनाए थे. लारा ने उस ओवर में दो छक्के और चार चौके (4,6,6,4,4,4) जड़े थे. वहीं, जॉर्ज बेली ने साल 2013-14 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए थे. इसके बाद अब जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाए हैं लेकिन बहुत कम भारतीय जानते हैं कि बुमराह से पहले हरभजन के ओवर में लारा का रिकॉर्ड टूटने वाला था लेकिन हरभजन बच गए थे. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें :  Jasprit Bumrah and Yuvraj Singh : क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन भारतीयों के नाम

बात है साल 2005-06 की. लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. इस मैच में हरभजन सिंह गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद आफरीदी. शाहिद आफरीदी ने इस ओवर में चार छक्के लगाए थे और इस ओवर में कुल 27 रन बने थे. अगर सिर्फ दो रन और बनते तो लारा का एक ओवर में 28 रन का रिकॉर्ड तभी टूट जाता लेकिन हरभजन खुशकिस्मत रहे कि 4 छक्कों के अलावा कोई बाउंड्री नहीं गई. 

बता दें कि हरभजन भारत के टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. यही नहीं, निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भी कई शतक हरभजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं लेकिन एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वालों की लिस्ट में आने से वह बाल-बाल बचे थे, इस ओवर को वह भी निश्चित रूप से भूलना चाहेंगे.

Source : Apoorv Srivastava

jasprit bumrah स्टुअर्ट ब्रॉड stuart broad हरभजन सिंह ओवर record for most runs harbhajan singh
      
Advertisment