logo-image

Ashwin के कोविड पॉजिटिव होने पर बीसीसीआई का प्लान बी, यह खिलाड़ी रवाना होगा इंग्लैंड!

टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज भी अपने नाम करने में सफल हो जाएगी. इंग्लैंड पहुंचते ही आर अश्विन कोविड पॉजिटिव हो गए हैं.

Updated on: 21 Jun 2022, 11:03 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच गई है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस में भी जुट गए हैं. सीरीज का रिशेड्यूल मुकाबला 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुई है. अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज भी अपने नाम करने में सफल हो जाएगी. इंग्लैंड पहुंचते ही आर अश्विन (R Ashwin) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. 

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) होने पर बीसीसीआई ने प्लान बी तैयार कर लिया है. आर अश्विन इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही कोविड पॉजिटिट हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो आर अश्विन जल्द इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. उम्मीद है कि वे अगले 24 घंटे में रवाना हो जाएं. आपको बता दें कि ऑफ स्पिनर जयंत यादव को अश्विन जगह स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया था. यही वजह है कि उनको एनसीए भी बुलाया गया था. लेकिन वे अब शायद ही इंग्लैंड जा सकें. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैच से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की बड़ी गलती

आर अश्विन (R Ashwin) के टेस्ट रिक़ॉर्ड पर नजर डालें तो आर अश्विन अब तक 86 टेस्ट मुकाबलों में 442 विकेट झटके चुके हैं. 59 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट ले चुके हैं. बल्ले से भी आर अश्विन कमाल करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टेस्ट ड्रॉ कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. टेस्च मुकाबलों में आर अश्विन 5 शतक और 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं.