BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दिनों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया. सूची में रोहित शर्मा व विराट कोहली का नाम ए प्लस कैटेगरी में था. इस श्रेणी वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालांकि इनमें केवल वही प्लेयर रखे जाते हैं, जो तीनों फॉर्मैट में सक्रिय हों. वहीं रोहित और कोहली दोनों ने टी20 के बाद टेस्ट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में उन्हें सर्वोच्च कैटेगरी में रखने पर लोग सवाल कर रहे हैं. बीते दिन बीसीसीआई ने इस पर कहा, "इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रेड ए प्लस कैटेगरी की सुविधाएं मिलती रहेंगी." अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'मैंने उनके साथ ट्रेनिंग की है', कोहली को लेकर अनाया बांगर ने दिया स्टेटमेंट, क्या-क्या सीखा बताया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका, केकेआर के खिलाफ फ्लॉप रहने पर भी बन जाएंगे नंबर-1