सैमसन को इंडिया ए की कप्तानी मिलने पर भड़के फैंस, बोले- लॉलीपॉप देकर खुश कर दिया

सैमसन के टीम में ना होने पर फैंस काफी नाराज चल रहे थे और बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे थे. इसके कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया जिममें संजु सैमसन को कप्तान बनाया गया

author-image
Chirag Sukhija
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson( Photo Credit : File Photo)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) के लिए इंडिया समेत कई देशों ने टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम में लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसम(Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं दी गई. सैमसन के टीम में ना होने पर फैंस काफी नाराज चल रहे थे और बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे थे. इसके कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया जिममें संजु सैमसन को कप्तान बनाया गया, लेकिन बावजूद इसके बीसीसीआई एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गया.

Advertisment

एशिया कप में भी नहीं मिली जगह
आपको बता दें कि 2015 में अपना टी-20 डेब्यू करने वाले संजु सैमसन अभी तक टीम में अपने आप को पक्का करने की जगह देख रहे हैं. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सैमसन को टी-20 विश्व कप 2022 ही नहीं बल्कि एशिया कप के लिए भी नजरअंजाद कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें इंडिया ए का कप्तान बनाया गया जिसके बाद संजु के फैंस ने बीसीसीआई को खरी खोटी सुना दी. कुछ फैंस का कहना है कि बोर्ड ने सैमसन को लॉलीपॉप देकर खुश करने की कोशिश की है. 

ये भी पढें: Impact Player: अब बीच मैच में बदलो टीम!, BCCI लाया नया नियम

संजु सैमसन ने दिया जवाब
फैंस के रिएक्शन के बाद संजु सैमसन ने वीडियो शेयर कर मामले पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि संजु आप किसको रिपलेस करोगे केएल राहुल या ऋषभ पंत को, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी ही टीम के साथियों के विरुद्ध नहीं जाउंगा. मेरा मुकाबला विरोधियों से है, अपनी टीम से नहीं.

sanju samson reply sanju-samson Sanju Samson Captain fans react on sanju samson sanju samson reply to fans india a captain india a vs new zealand a sanju samson video
      
Advertisment