/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/25/saha-76.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha) को पत्रकार द्वारा मिली धमकी का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. मामले को लेकर आज बीसीसीआई (BCCI)एक्शन मोड़ में दिखाई दी. धमकी की जांच के लिए बीसीसीआई ने तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. जो मामले की जांच कर रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेगी. हालाकि पत्रकार की धमकी मिलने के मामले में सुर्खियों में आए साहा ने हाल ही में इंग्लिश अखबार को दिए हुए इंटरव्यू में कहा है कि वो उस पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं कर सकते जिसने उन्हें धमकी दी थी. साहा की दरियादिली के लिए फैन्स उन्हे सैल्यूट कर रहे हैं. साथ ही पत्रकार को इस तरह की धमकी देने पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: पंजाब किंग्स में बेहतरीन खिलाड़ी, पहली बार बनेंगी चैंपियन?
आपको बता दें कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने नाम जाहिर किए बिना उक्त पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेशों को ट्विटर के माध्यम से शेयर किया था. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग से लेकर आरपी सिंह, हरभजन सिंह साहा के समर्थन ने आ गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई इस पूरे प्रकरण की जांच करने जा रहा है. कहा गया,“बीसीसीआई रिद्धिमान साहा को भेजे गए संदेश के हर छोटे से छोटे पहलू की जांच करेगा. वो बीसीसीआई के अनुबंध प्राप्त खिलाड़ी हैं. ऐसे में बोर्ड की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने क्रिकेटर्स का साथ दें. अगर ऑन-ड्यूटी किसी प्रकार से संपर्क कर उन्हें परेशान किया जाता है तो मामले में हस्तक्षेप जरूरी है.
BCCI constitutes 3-member committee to probe threats, intimidation from journalist to Saha
Read @ANI Story | https://t.co/sJalawhpAD#BCCIpic.twitter.com/pgpF5NutSQ
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2022
दिखाया बड़ा दिल
ऋद्धिमान साहा ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा था कि मेरा मकसद विवाद को इतना बड़ा बनाना नहीं था. उसे यह सोचने का मौका देना चाहिए कि उसने क्या किया है. यदि उसे पछतावा होता है, यदि वह बदलता है, तो मुझे भी फिर सोचना पड़ेगा.यदि वह अब तक माफी मांग लेता तो शायद मुझे दूसरा ट्वीट करने की जरूरत नहीं पड़ती. इस तरह की बातें होती रहती हैं. मेरा मकसद इस मामले को लेकर विवाद खड़ा करना नहीं था, बल्कि मैं तो यह बताना चाहता था कि इस तरह की बातें भी होती हैं.
HIGHLIGHTS
- विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से हैं चर्चा में
- अब बीसीसीआई ने जांच के लिए तीन सद्स्यों की कमेटी बनाई है
- कुछ दिन पहले साहा को किसी पत्रकार ने धमकी दी थी
Source : News Nation Bureau