जितेश बने कप्तान, वैभव को मिली जगह, राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इस दिन भारत-पाकिस्तान

BCCI has announced team for rising stars asia cup 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई की ओर से आगामी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

BCCI has announced team for rising stars asia cup 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई की ओर से आगामी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
जितेश बने कप्तान, वैभव को मिली जगह, राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इस दिन भारत-पाकिस्तान

जितेश बने कप्तान, वैभव को मिली जगह, राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इस दिन भारत-पाकिस्तान

BCCI has announced team for rising stars asia cup 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई की ओर से आगामी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. आज यानि 4 नवंबर को बोर्ड ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर टीम जारी की है. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं उपकप्तानी ऑलराउंडर नमन धीर के हाथों में है. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी इस टीम में जगह दी गई है. 

Advertisment

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान 

कतर में 14 नवंबर से राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 शुरू होने वाला है. भारतीय पुरुष टीम सीनियर टीम के चयनकर्ताओं ने इंडिया-ए का ऐलान किया है. 32 वर्षीय जितेश शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.इसके अलावा प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है. सुयश शर्मा, नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा और अभिषेक पोरेल जैसे आईपीएल सितारों को इस टीम में जगह दी गई है.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम: 

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा. 

16 नवंबर को IND vs PAK

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में भारत, यूएई, पाकिस्तान और ओमान शामिल हैं. 16 नवंबर को भारत-ए और पाकिस्तान-ए का मुकाबला होने वाला है. 21 नवंबर को दोनों सेमाइफाइनल खेले जाएंगे,फिर 23 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा. 

यहां देखिए टीम इंडिया का शेड्यूल - 

दिनतारीखविरोधी मैच 
1.शुक्रवार14 नवंबर यूएई ग्रुप -बी लीग 
2.रविवार 16 नवंबर पाकिस्तान-ए ग्रुप-बी लीग 
3.मंगलवार18 नवंबर ओमानग्रुप-बी लीग 
4.शुक्रवार21 नवंबर -सेमाइफाइनल-1
5.शुक्रवार21 नवंबर -सेमाइफाइनल-2
6.रविवार 23 नवंबर -फाइनल

दूसरे खिताब पर होगी भारत की नजर 

इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट नहीं जीता है, साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल अफगानिस्तान विजेता के रूप में सामने आया था. 

यह भी पढ़ें - दूध-सब्जी बेचने से लेकर कारपेंटर तक, जानिए क्या करता हैं भारत की चैंपियन बेटियों के पिता

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur: पहले धोनी और अब हरमनप्रीत, गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फोटो खिंचवाने की क्या है कहानी?

यह भी पढ़ें - Womens World Cup 2025: ये हैं महिला विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 पर है भारतीय स्टार

Team India bcci vaibhav suryavanshi jitesh sharma
Advertisment