/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/04/bcci-55.jpg)
BCCI ( Photo Credit : File Photo)
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है. अमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार को देखकर कई राज्य सरकारों ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. अब कोरोना का संकट क्रिकेट पर भी मंडराने लगा है. कोरोना महामारी के रफ्तार को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा निर्णय लिया है. बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को कुछ वक्त के लिए टालने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी-20 लीग को अभी टाल दिया है. रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत जनवरी में ही होनी थी, वहीं महिला टी-20 लीग की शुरुआत फरवरी में होनी थी. इस वक्त कूच बिहार ट्रॉफी खेली जा रही है. वो अभी जारी रहेगी.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड किसी भी तरह से खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल और अन्य लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहता है. यही कारण है कि मौजूदा हालात को देखते हुए इन्हें टालने का फैसला लिया गया है. BCCI लगातार हालात का जायजा लेता रहेगा और आगे फैसला करेगा.
🚨 NEWS 🚨: BCCI postpones Ranji Trophy, Col C K Nayudu Trophy & Senior Women’s T20 League for 2021-22 season.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
The ongoing Cooch Behar Trophy will continue as scheduled.
More Details ⬇️https://t.co/YRhOyk6680pic.twitter.com/PvrlZZusSF
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका पर 58 रन की बढ़त, रहाणे-पुजारा क्रीज पर
हाल ही में रणजी ट्रॉफी टीम और कुछ अन्य घरेलू टूर्नामेंट से कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. मुंबई, बंगाल और अन्य कुछ राज्यों के खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने ऐसा फैसला लिया है.