इस बल्लेबाज ने संन्यास के 2 दिन बाद मचाया तहलका, चौके-छक्के ठोक सिर्फ इतनी गेंदो में कूटे 78 रन

BBL: इंटरनेशनल क्रिकेट से सिर्फ दो दिन पहले संन्यास लेने वाले टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में धमाल माच दिया है. उसने तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान खींच लिया है.

BBL: इंटरनेशनल क्रिकेट से सिर्फ दो दिन पहले संन्यास लेने वाले टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में धमाल माच दिया है. उसने तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान खींच लिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Usman Khawaja

Usman Khawaja Photograph: (X/BBL)

BBL: बिग बैश लीग 2026 में एक बल्लेबाज ने धमाल मचा दिया है. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 2 दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. अब इसने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में तहलका मचा दिया है. टेस्ट स्पेशलिस्ट इस बल्लेबाज का धमाल टी20 फॉर्मेट में देखने को मिला है, जहां उसने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली है. 

Advertisment

रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का तहलका

ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एशेज 2025-26 के अंतिम यानी पाचंवें टेस्ट मैच के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने बिग बैश लीग में धमाल मचा दिया है. 

दरअसल, आज सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के बीच बिस्बेन में मुकाबाला खेला गया. इस मैच में उस्मान ख्वाजा ब्रिस्बने हीट के लिए खेलने के लिए मैदान पर उतरे और उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी. इस दौरान उन्होंने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. 

उस्मान ख्वाजा ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी 

उस्मान ख्वाजा टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. उन्होंने मात्र 30 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 50 रन पूरे किए और अर्धशतक ठोक दिया. इसके बाद उन्होंने 48 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

डेविड वॉर्नर का भी चला बल्ला

इस मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 56 बॉल पर 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 82 रनों की पारी खेली. ब्रिस्बेन हीट ने 181 के लक्ष्य को 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने जिस बच्चे के साथ की मस्ती, विराट कोहली से क्यों जुड़ रहा उसका नाम?

bbl Usman Khawaja
Advertisment