/newsnation/media/media_files/2026/01/16/steve-smith-2026-01-16-22-37-40.jpg)
Steve Smith Photograph: (instagram/bbl)
Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है. वो टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं, लेकिन उनका जलवा फटाफट फॉर्मेट में भी जमकर दिखता है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बार फिर धमाल मचा दिया और बिग बैश लीग 2026 में एक औवर में 32 रन कूटकर चारों ओर तहलका मचा दिया है. स्मिथ ने 41 बॉल में शतक जड़कर सभी का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है.
स्टीव स्मिथ ने 1 ओवर में बनाए 32 रन
बिग बैश लीग 2026 में 16 जनवरी यानी आज सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मैच खेला गया. स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए पारी के 12वें ओवर में 32 रन बनाए. उन्होंने सिडनी थंडर्स के गेंदबाज रयान हेडली के खिलाफ इस ओवर में 4 छक्के कूटे. स्मिथ ने पहली 4 गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा. 5वीं गेंद नो-बॉल हो गई, जिस पर स्मिथ ने चौका लगा दिया. इसके बाद अगली बॉल वाइड हो गई. ऐसे समीकरण के साथ उन्होंने 1 ओवर में 32 रन कूट डाले. इसके बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
BBL में स्मिथ ने रचा इतिहास
36 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 41 बॉल में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही वो बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने लीग के इतिहास में अपना चौथा शतक पूरा किया है. उन्होंने 36 पारियों में 4 शतक लगा दिए हैं. स्मिथ ने 41 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 42 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के भी निकले. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238 का रहा था.
वॉर्नर की पारी पर स्मिथ ने फेरा पानी
इस मैच में सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे. इसमें डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी भी शामिल थी. वॉर्नर ने 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 गेंदों में 110 रन की विस्फोटक पारी खेली. स्मिथ के शतक और बाबर आजम की 47 रनों की पारी की बदौलत सिक्सर्स ने 17.2 ओवर में 5 विकेट बाकी रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें : 39 साल के बल्लेबाज ने उगली आग, 11 चौके और 3 छक्के ठोक जड़ी तूफानी सेंचुरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us