/newsnation/media/media_files/2025/12/30/ashton-turner-2025-12-30-16-06-43.jpg)
Ashton Turner Photograph: (X/BBL)
BBL 2025: बिग बैश लीग 2025 में आज पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज एश्टन टर्नर हैं. उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए 99 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. इस तूफानी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.46 का रहा है और उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.
टर्नर ने खेली 99 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में सिडनी थंडर्स ने टॉस जीता और पर्थ स्कॉर्चर्स का बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस दौरान टीम के लिए एश्टन टर्नर ने तूफानी पारी खेली. टर्नर ने मात्र 22 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, उन्होंने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए. इस मैच में टर्नर ने 41 बॉल का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए. उनकी नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए.
Amazing hitting 👏
— KFC Big Bash League (@BBL) December 30, 2025
Here's all 8 Ashton Turner sixes from his 99* off 41 balls! #BBL15pic.twitter.com/5dYQKESeeJ
सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए 80 रन
एस्टन टर्नर की इस पारी की खास बात रही कि, उन्होंने 80 रन सिर्फ चौके और छक्कों के जरिए बनाए, जबकि अपनी पारी के 19 रन सिगल्स और डबल्स के जरिए बनाए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तबाही मचा रहा है. इस वीडियो में वो चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
इन खिलाड़ियों ने भी दिया योगदान
इस मैच में एश्टन टर्नर के अलावा पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए मिशेल मार्श ने 6 रनों की पारी खेली. टीम के लिए फिन एलन ने 11 रनों का योगदान दिया, जबकि कॉलनी कूपर 28, आरोन हार्डी ने 28 और जोश इग्लिस ने 18 रनों का योगदान दिया. अब तक सिडनी थंडर्स 2023 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में बगैर विकेट खोकर 40 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें :IPL के 13 करोड़ी खिलाड़ी का वर्ल्ड कप से पत्ता साफ, जानिए क्या है टीम से बाहर होने की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us