/newsnation/media/media_files/2025/01/16/Teq9qxDAsP6eXILu9qhY.jpg)
BBL Match: आखिरी गेंद पर चाहिए था एक रन और 11 खिलाड़ी सर्कल के अंदर (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BBL 2024-25: बिग बैश लीग का में होबार्ट हरिकेंस और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया मुकाबला बेहद की रोमांचक रहा. आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रनों की जरुरत थी और सभी 11 खिलाड़ी सर्कल के अंदर फील्ड करते नजर आए.
BBL Match: आखिरी गेंद पर चाहिए था एक रन और 11 खिलाड़ी सर्कल के अंदर (Social Media)
BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग 2024-25 का सीजन खेला जा रहा है. बीबीएल का 36 वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया. मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. होबार्ट हरिकेंस की टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था. विरोधी टीम ने सभी 11 खिलाड़ी सर्कल के अंदर लगा दिए. उसके बाद जो हुआ वह देखने वाला था.
इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे. टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए थे. ब्रिस्बेन हीट के लिए मार्नस लाबुशेन ने 44 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली.
202 रनों की लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी होबार्ट हरिकेंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम को जीत दर्ज करने के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था और मैथ्यू वेड क्रीज पर मौजूद थे. होबार्ट हरिकेंस के कप्तान ने अपने सभी 11 खिलाड़ियों को 30 यार्ड के घेरे के अंदर लगा दिए, ताकि एक रन लेने से रोका जाए, लेकिन वेड ने कुछ और ही सोचा था. आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
इसका वीडियो BBL ने अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आखिरी गेंद पर सिंगल बचाने के लिए टीम के सभी 11 खिलाड़ी सर्कल में आ गए हैं, गेंदबाज ने फुलटोस गेंद फेंकी और उसे पर वेड ने छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी.
1 ball left. 1 run to win.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2025
MATTHEW WADE! #BBL14 pic.twitter.com/894NbJgqnW