/newsnation/media/media_files/2025/11/23/mahidul-islam-ankon-2025-11-23-20-24-33.jpg)
Mahidul Islam Ankon
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने हाल में आयरलैंड को अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. अब बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में मोहम्मद सैफुद्दीन और महिदुल इस्लाम अंकोन को शामिल किया गया है. इस सीरीज में लिटन दास टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि सैफ हसन को उपकप्तान बनाया गया है.
पहले 2 मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान
बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) और महिदुल इस्लाम अंकोन (Mahidul Islam Ankon) को शामिल किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को तस्किन अहमद और शमीम हुसैन की जगह टीम में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट अभी भी जीत सकती है टीम इंडिया, मगर तीसरे दिन करना होगा ये अहम काम
बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने बताया कि तस्किन अहमद इस वक्त अबू धाबी T10 लीग खेल रहे हैं, जिसकी वजह से वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि तस्किन के पास NOC है, इसलिए वह अभी हमारे लिए उपलब्ध नहीं हैं. हमें पता है कि वह जब भी टीम को उनकी जरूरत होगी, वे लौट आएंगे. वहीं, पहले 2 टी20 मैचों के लिए शमीम हुसैन को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. ऐसे में हमने टॉप ऑर्डर में विकल्प के रूप में महिदुल इस्लाम को टीम में मौका दिए हैं.
महिदुल इस्लाम अंकोन को मिल सकता है टी20I में डेब्यू का मौका
मोहम्मद सैफुद्दीन इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में खेले थे, जिसमें बांग्लादेश ने 3-0 से अफगानिस्तान का सूफड़ा साफ किया था. वहीं 26 साल के महिदुल इस्लाम अंकोन का अब तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं हुआ है. हालांकि वो बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. महिदुल इस्लाम ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें उन्होंने क्रमश: 46, 17 और 6 रन बनाए थे.
आयरलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश T20I स्क्वॉड:
लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन (उप-कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, नुरुल हसन, महिदुल इस्लाम अंकोन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, ODI में अब वापसी हो जाएगी मुश्किल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us