/newsnation/media/media_files/2025/09/25/ban-vs-pak-2025-09-25-21-00-02.jpg)
BAN vs PAK: केवल 49 रनों पर पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन, बांग्लादेश को आई जीत की सुगंध Photograph: (X)
BAN vs PAK: पाकिस्तान और बांग्लादेश टी20 एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के ऊपर इस समय हार का खतरा मंडरा रहा है.
सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम के 5 बल्लेबाज केवल 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. उन्हें जीत की सुगंध भी आने लगी होगी.
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन में
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है. उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में साहिबजादा फरहान, दूसरे ओवर में सैम अयूब, सातवें ओवर में फखर जमान, नौवें ओवर में हुसैन तलत व 11वें ओवर में सलमान आगा आउट होकर चलते बने. पाकिस्तान की आधी टीम 49 रनों पर पवेलियन लौट गई.
इसका श्रेय बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी को भी जाता है. फरहान ने चार गेंदों पर 4, सैम अयूब 3 गेंदों पर शून्य, फखर 20 गेंदों पर 13, हुसैन सात गेंदों पर 3 व आगा ने 23 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया. आने वाले बल्लेबाजों में मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ और अबरार अहमद हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान की शर्मनाक शुरुआत, बांग्लादेश के खिलाफ महज 5 रनों पर गंवाए 2 विकेट
बांग्लादेश के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में अब तक बांग्लादेश के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है. तस्किन अहमद और महेदी हसन ने क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में विकेट चटकाए. मुस्तफिजुर रहमान ने भी एक विकेट अपने नाम किया.
वहीं रिषाद होसैन ने तीन ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए. समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 13 ओवर में 65 रन बनाए थे. उनके हाथ में पांच विकेट सुरक्षित है. बांग्लादेशी टीम जल्द से जल्द पाकिस्तान को ऑलआउट करने का प्रयास करेगी.
जीतने वाली टीम भारत से भिड़ेगी
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएगी. 28 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया पहले से ही पहुंची हुई है.
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन पर आखिरकार मेहरबान हुई BCCI, 14 सदस्यीय स्क्वॉड में दी जगह