ICC ने बांग्लादेश को दिखाया आईना, मीटिंग में अकड़ दिखा रहा था BCB

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच 13 जनवरी को एक मीटिंग हुई, जिसमें बांग्लादेश ने मांग की थी कि उनका मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए, लेकिन ICC ने उन्हें दोबारा सोचने के लिए बोला है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच 13 जनवरी को एक मीटिंग हुई, जिसमें बांग्लादेश ने मांग की थी कि उनका मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए, लेकिन ICC ने उन्हें दोबारा सोचने के लिए बोला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bangladesh Cricket Team

Bangladesh Cricket Team Photograph: (X/ANI)

T20 World Cup 2026 की शुरुआत होने में 1 महीने से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन अब तक बांग्लादेश का भारत में खेलने का मामले नहीं सुलक्षा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आईसीसी के साथ मीटिंग की, जिसमें BCB ने फिर से दोहराया कि टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम भारत नहीं जाएगी, लेकिन ICC ने साफ कह दिया है कि बांग्लादेश अपन फैसले पर दोबारा विचार करे, क्योंकि शेड्यूल पहले से तय है. 

Advertisment

मंगलवार, 13 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आसीसी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक मीटिंग हुई, जिसमें बांग्लादेश टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने पर चर्चा हुई. BCB की ओर से अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शखावत हुसैन और फारूक अहमद, निदेशक और क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दी चोधरी इस मीटिंग में शामिल हुए. इस मीटिंग में BCB ने फिर भारत में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को हवाला देते हुए अपनी टीम के मैच को भारत से बाहर कराने का अनुरोध किया है. 

ICC ने बांग्लादेश को दोबारा विचार करने का कहा

रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में BCB ने अपने ग्रुप मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने का आईसीसी से अनुरोध किया है. ICC ने इसके जवाब में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का पहले से ही ऐलान हो चुका है. साथ ही ICC ने BCB से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया. हालांकि BCB की ऑफिशियस प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा हुआ है और ICC के साथ उनका बातचीत जारी है. 

ICC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसे सुरक्षा का खतरा कहा जा सके. ICC ने अपने जांच में भारत में सुरक्षा का खतरा को ना के बराबर आंका है. हालांकि आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगा. जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार भारत और बांग्लादेश की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. वहीं बांग्लादेश को अपने लीग स्टेज के चारों में भारत में खेलने हैं.

यह भी पढ़ें:  WPL 2026: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर 55 रन बनाते ही रच देंगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय

ICC Bangladesh Cricket Board
Advertisment