/newsnation/media/media_files/2025/09/20/ban-vs-sl-toss-update-2025-09-20-19-22-02.jpg)
BAN vs SL toss update Photograph: (SOCIAL MEDIA)
BAN vs SL: एशिया कप 2025 का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. आइए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं. कप्तान लिटन ने टॉस पर बताया कि सोहन और रिसद नहीं खेल रहे हैं. वहीं, श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने बताया कि वह सेम प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर आए हैं.
SL vs BAN Head to Head
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 21 T20I मैच खेले गए हैं. इसमें 13 मुकाबले श्रीलंका ने जीते हैं, वहीं 8 मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. वहीं, एशिया कप में दोनों टीमें 18 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान 15 बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 3 बार ही बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज कर सकी है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
ऐसी हैं दोनों टीमें
बांग्लादेश टीम: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, नुरुल हसन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफुद्दीन, महेदी हसन
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानागे, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षाना
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारत के लिए पहला T20 इंटरनेशनल विकेट किसने लिया?
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड