New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/zRYzQuoRurTjIJR6GVW1.jpg)
BAN vs NZ toss update Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BAN vs NZ toss update Photograph: (social media)
BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 6वां मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होना है, जहां टॉस जीतकर कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
रावपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं. नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन और रचिन रवींद्र की वापसी हुई है. वहीं, बांग्लादेश की अंतिम-11 में भी 2 बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सौम्या सरकार और तंजीद शाकिब की जगह महमूदुल्लाह और नाहिद राणा प्लेइंग-11 में आए हैं.
बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत काफी खराब है. पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों मिली हार के बाद अब इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो चुका है. अब पाकिस्तान का फ्यूचर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच पर टिका हुआ है.
इस मैच में अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है, तो पाकिस्तान पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. लेकिन, यदि बांग्लादेश की टीम उलटफेर करके न्यूजीलैंड को हराती है, तो पाकिस्तान टॉप-4 की रेस में बना रहेगा. इसलिए रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाने वाले BAN vs NZ मैच पर पाकिस्तान नजरें टिकाए बैठा होगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत?
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 15 रन बनाते ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली, बना लेंगे ये रिकॉर्ड