Babar Azam: बाबर आजम नहीं रहे पाकिस्तान के नंबर वन बल्लेबाज, PCB इस खिलाड़ी को दे रहा ज्यादा भाव, ये रहा सबूत

Babar Azam: बाबर आजम को पाकिस्तान का नंबर वन बल्लेबाज कहा जाता है. मगर अब ऐसा नहीं है. पीसीबी द्वारा उठाए जा रहे कदम इस बात के संकेत हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam Saim Ayub

Babar Azam: बाबर आजम नहीं रहे पाकिस्तान के नंबर वन बल्लेबाज, PCB इस खिलाड़ी को दे रहा ज्यादा भाव, ये रहा सबूत

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले 5-6 साल में बाबर आजम का डंका बजा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उन्हें न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताते भी नहीं थकते थे. लेकिन बाबर के फॉर्म में गिरावट आई है. कप्तानी चली गई है. अब ऐसा लगता है कि पीसीबी भी उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानने से हिचक रहा है और उनपर भरोसा करने से डर रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पीसीबी का एक्शन संकेत दे रहा है.

Advertisment

किस खिलाड़ी को PCB भाव?

बाबर आजम की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को ज्यादा अहमियत दे रहा है. बाबर आजम को ओपनिंग से भी अयूब की वजह से हाथ धोना पड़ा है. अयूब मौजूदा समय में तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. उनकी बैटिंग को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया जा रहा है.

क्या कर रहा PCB?

पीसीबी को बाबर से ज्यादा अयूब भरोसा है. इसका सबूत है पाकिस्तान द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान स्कवॉड की घोषणा न  करना है. दरअसल, अयूब साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अपना टखना इंजर्ड करा बैठे थे. उनका इलाज लंदन में चल रहा है. पीसीबी चाहती है कि किसी भी तरह अयूब फिट हो जाएं और चैंपियंस ट्रॉफी खेलें. उनकी इंजरी अपडेट में देरी हो रही है और इसी वजह से पाकिस्तान अपना चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड घोषित नहीं कर रहा है. बाबर के रहते किसी खिलाड़ी की वजह से अगर टीम घोषित न हो तो इसका अर्थ यही है कि बाबर की अहमियत कम हो रही है.

ऐसा है वनडे करियर

सईम अयूब का वनडे करियर उतना लंबा तो नहीं तो लेकिन बेहद असरदार है और अपने छोटे करियर में वे कई मैच अकेले दम पाकिस्तान को जीता चुके हैं. सईम ने 9 मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 64.37 की औसत और 105.53 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं. अगर वे फिट नहीं होते तो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा.  

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: इंग्लैंड टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या रचेंगे इतिहास! ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: मिल गया टीम इंडिया का खोया हुआ नायाब हीरा, इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित-गंभीर-अगरकर नहीं कर सकते नजरअंदाज

Saim Ayub injury Pakistan Cricket Board champions trophy PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam PCB Saim Ayub
      
Advertisment