logo-image

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने भारत को ऑक्सीजन खरीदने के लिए दिए 50 हजार डॉलर

कमिंस ने लिखा कि 'भारत एक ऐसा देश है, जिसे मैं सालों से प्यार करता आया हूं. यहां के लोग सबसे ज्यादा गर्मजोशी के साथ मिलते हैं. इस वक्त लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं और यह जानकर काफी दुख हुआ.'

Updated on: 26 Apr 2021, 05:12 PM

highlights

  • पैट कमिंस ने भारत को ऑक्सीजन खरीदने के लिए मदद की
  • पैट कमिंस ने अन्य क्रिकेटर्स से मदद करने की अपील की

नई दिल्ली:

भारत इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहा है. इस महामारी से देश में हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज रिकॉर्ड लाखों मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके कारण देश के सभी राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव हो गया है. अस्पतालों में बेड्स, कोरोना की दवाओं और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins)  भारत की मदद करने के लिए आगे आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इस वक्त भारत में ही आईपीएल खेल रहे हैं, इसलिए वे इस दर्द को काफी करीब से महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के कुल 16.25 फीसदी मामले अब भी सक्रिय : स्वास्थ्य मंत्रालय

इस मुश्किल घड़ी में पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर का सहयोग दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार को ये रकम ऑक्सीजन खरीदने के लिए दी है. पैट कमिंस ने इस मदद का ऐलान ट्विटर के जरिए किया. उन्होंने ट्विटर पर एक बड़ा ही भावुक संदेश लिखा है.

कमिंस ने लिखा कि ‘भारत एक ऐसा देश है, जिसे मैं सालों से प्यार करता आया हूं. यहां के लोग सबसे ज्यादा गर्मजोशी के साथ मिलते हैं. इस वक्त लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं और यह जानकर काफी दुख हुआ. इस बात पर काफी चर्चा हुई है कि क्या कोविड के दौर में आईपीएल को जारी रखना उचित है. मुझे बताया गया कि भारत सरकार का मानना है कि कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में आईपीएल लोगों के मनोरंजन का जरिया बन रहा है.’

ये भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत ने PM मोदी से की मुलाकात, COVID-19 से निपटने पर की चर्चा

कमिंस ने आगे कहा कि ‘खिलाड़ियों के रूप में हमें एक ऐसा मंच मिला है, जिससे हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इस मंच का इस्तेमाल हम अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, मैंने विशेष रूप से भारत में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए" पीएम केयर्स फंड "में योगदान दिया है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने आईपीएल के साथी खिलाड़ियों को योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.’

बता दें कि पैट कमिंस इस वक्त भारत में आईपीएल खेल रहे हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में उनकी गेंद से जोस बटलर घायल हो गए थे. उनकी बाउंसर से बटलर लड़खड़ा गए थे. बटलर को चोट इतनी ज्यादा लगी थी कि खेल को तकरीबन 10 मिनट तक रोकना पड़ा था.