Advertisment

देश में कोरोना के कुल 16.25 फीसदी मामले अब भी सक्रिय : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि इस समय देश में 82 फीसदी लोग कोरोना से उबर चुके हैं. करीब 16.25 फीसदी मामले मामले यानी कि 28,13,658 मामले अभी भी सक्रिय मामलों की दृष्टि में है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
Coronavirus

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

Advertisment

देश में हर दिन कोरोना (COVID 19 )के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ 3 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले देखने के बाद की तस्वीर और भयावह है. भारत में रविवार को एक दिन के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 54 हजार 531 नए मामले मिले. यह किसी एक देश में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमितों की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है. इस दौरान संक्रमण से रिकॉर्ड 2,806 लोगों की मौत हो गई. देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है.

 देश में पिछले 24 घंटे में 3.55 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2800 से अधिक लोगों की जान चली गई. देश में बेकाबू कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारीयों ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry ) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि इस समय देश में 82 फीसदी लोग कोरोना से उबर चुके हैं. करीब 16.25 फीसदी मामले मामले यानी कि 28,13,658 मामले अभी भी सक्रिय मामलों की दृष्टि में है. जिसकी निगरानी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख से अधिक सक्रिय मामले वाले राज्य - महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु हैं.

 स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देशभर में 14.19 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई है. उन्होंने जानकारी दी की देश में व्याप्त ऑक्सीजन की कमी विदेशों से खरीद कर या फिर अन्य देशों से किराए पर ऑक्सीजन टैंकर मंगवा कर किया जा रहा है.  अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों का परिवहन एक बड़ी चुनौती है. रीयल-टाइम ट्रैकिंग का उपयोग करते हुए ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही की निगरानी की जा रही है. एम्स (AIIMS ) निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें मामलों की संख्या को कम करना होगा और अस्पताल के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना होगा। देश में हालत को देखते हुए ऑक्सीजन का विवेकपूर्ण उपयोग करना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

 

 

Source : News Nation Bureau

स्वास्थ्य मंत्रालय Health Ministry Press Conference Corona case in india Health Ministry Active Case in India corona virus health ministry Covid 19 in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment