Under-19 World Cup 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया ये कारनामा

U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत को 79 रनों से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
ind vs aus u19 world cup 2024 Final

ind vs aus u19 world cup 2024 Final( Photo Credit : Social Media)

IND U19 vs AUS U19 2024: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया दिया है. इस तरह टीम छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी. टीम इंडिया को जीत के लिए 254 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन जवाब में टीम इंडिया ने 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. दरअसल अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले Under-19 World Cup के फाइनल के इतिहास में 242 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, जो इंग्लैंड की टीम ने साल 1998 में बनाया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पछाड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell ने T20I में मचाई तबाही, तूफानी शतक जड़ की रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टीम- 253 रन

इंग्लैंड- 242 रन

न्यूजीलैंड- 241 रन

पाकिस्तान- 230 रन 

भारतीय टीम- 227 रन

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir : 'घर वापस आना अब कभी पहले जैसा नहीं होगा', किसके जाने से दुखी हैं गौतम गंभीर

इन प्लेयर्स ने किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. ओपनर सैम कोनटास बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद हैरी डिक्सन और ह्यू वेइबगेन ने पारी को आगे बढ़ाया. वेइबगेन ने 48 रन और डिक्सन ने 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद हरजस सिंह और ओलीवर पीक ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन जुटाए. हरजस ने 55 रन और ओलीवर ने 46 रन बनाए. इन प्लेयर्स की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 253 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! धोनी को पीछे छोड़ने का मौका

australian team under 19 world cup 2024 final ind vs aus Under-19 World Cup 2024 Under-19 World Cup 2024 cricket hindi news sports hindi news u19 world cup final Indian Cricket team highest total in u19 world cup
      
Advertisment