IND vs AUS: गेंदबाजों ने डूबा दी नैया, मोहाली टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

author-image
Chirag Sukhija
New Update
Camron Green

Australia won by 4 wickets( Photo Credit : Social Media)

IND vs AUS Mohali T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज पंजाब के मोहाली में खेला गया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टी-20 में कैमरून ग्रीन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. सलामी बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा का विकेट जलदी गिर गया. रोहित 9 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली को भी 2 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव डट गए. पारी में केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 55 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 30 बॉल पर नाबाद 71 रन बनाकर टीम को एक बेहतरीन टॉटल तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मोहाली में पांड्या का चला जादू, फैंस को याद आए युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया के नैथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जोश हैजलवुड ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 3 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छी शुरुआत की. एरोन फिंच ने 13 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों पर शानदार 61 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 24 गेंद पर 35 जबकि मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में मैथ्यू वैड ने जबरदस्त पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें: T20 WC: पाकिस्तान नहीं ये टीमें टी-20 विश्व कप में भारत के लिए खतरा!

भारत के लिए अक्षर पटेल ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए. उमेश यादव के खाते में 2 विकेट आए. युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया. गेंजबाजी में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का दिन खराब रहा. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए तो वहीं हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन लुटाए. 

mohali t20 camron green bhuvneshwar kumar ind-vs-aus Rohit Sharma ind-v-aus hardik pandya india vs australia
      
Advertisment