AUS vs SA Series: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, दो बड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रही है सीरीज

AUS vs SA Series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. आगामी श्रृंखला के लिए दोनों कप्तानों का फोटोशूट हो गया है.

AUS vs SA Series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. आगामी श्रृंखला के लिए दोनों कप्तानों का फोटोशूट हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia vs South Africa three match t20 series set to kick off on 10th of august

AUS vs SA Series: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, दो बड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रही है सीरीज Photograph: (X)

AUS vs SA Series: तीन मैचों की टी20 व इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. दोनों टीमें जल्द तीन टी20 व तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. पहले टी20 सीरीज का आगाज होगा.

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी. वहीं एडेन मारक्रन साउथ अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. इसके लिए दोनों कप्तानों का शुक्रवार 8 अगस्त को फोटोशूट हुआ. 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. 10 अगस्त से आगामी श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. डारविन में आयोजित किया जाएगा. दूसरा टी20 मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. 12 को दोनों की टक्कर होगी. वहीं दोनों टीमें सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 16 अगस्त को खेलने उतरेगी. यह मुकाबला केयर्न्स में होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli New Look: 'ये क्या हाल बना लिया', कोहली के नए लुक को देख, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बातें

दोनों टीमों में धुरंधर खिलाड़ी मौजूद

ये सीरीज ब्लॉकबस्टर होने वाली है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में खेलने उतरेगी. जिसमें टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन जैसे विस्फोटक बैटर मौजूद हैं. वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, नाथन एलिस व एडम जैम्पा कहर बरपाते हुए दिखेंगे. 

साउथ अफ्रीका की बात करें तो एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली टीम में रयान रिकेल्टन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में तूफानी बल्लेबाज शामिल हैं. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका का जलवा दिखेगा.

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.

साउथ अफ्रीका

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन.

 

ये भी पढ़ें: स्विच हिट शॉट खेलना चाहते थे स्टीव स्मिथ, फिर बॉलर ने जो किया, देखकर हर कोई कर रहा तारीफ, वीडियो वायरल

SA vs AUS australia vs south africa south africa vs australia South Africa vs Australia Series AUS vs SA Series AUS vs SA T20 Series
      
Advertisment