/newsnation/media/media_files/2025/10/08/aus-vs-pak-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-08-18-36-24.jpg)
AUS vs PAK Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 9वां मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया एक वक्त 76 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बेथ मूनी ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 221 तक पहुंचाया. अलाना किंग ने भी फिफ्टी लगाई. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 222 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब रही थी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद की खराब रही थी. 60 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई. कप्तान एलिसा हीली (20), फीबी लिचफील्ड (10), स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (5), ऐनाबेल सदरलैंड (1) और एश्ली गार्डनर (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
इसके बाद देखते ही 76 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया. तालिया मैक्ग्रा (5) और जॉर्जिया वेयरहम बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. इसके बाद किम गार्थ 47 गेंदों पर सामना कर सिर्फ 11 रन बनाकर चलती बनीं. हालांकि एक छोर से बेथ मूनी टिकी रहीं और आखिरी तक खेलीं.
बेथ मूनी ने जड़ी शतक, अलाना किंग ने लगाई फिफ्टी
बेथ मूनी और अलाना किंग ने 9वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 221 तक पहुंचाया. बेथ मूनी ने 114 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए. वहीं अलाना किंग 51 रन बनाकर नाबाद रहीं.
Much needed! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 8, 2025
Australia in early trouble, but Beth Mooney looks solid! 💪
Will she take them to a strong total? 🏏
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/aday2i3Y4v#CWC25 👉 #AUSvPAK | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar! pic.twitter.com/JpNlkW45CG
पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. नश्रा संधू ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाईं. वहीं रमीम शमीम ने 10 ओवर्स में 29 रन देकर 2 विकेट लीं. कप्तान फातिमा सना, डायना बेग और सादिया इकबाल को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली में भारत पर भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, डरा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को ले लेना चाहिए संन्यास, ODI कप्तानी छीने जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दी सलाह