AUS vs PAK: बेथ मूनी ने शतक लगाकर बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज, पाकिस्तान को मिला 222 रनों का लक्ष्य

AUS vs PAK: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने शतक लगाया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

AUS vs PAK: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने शतक लगाया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs PAK Womens ODI World Cup 2025

AUS vs PAK Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 9वां मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया एक वक्त 76 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बेथ मूनी ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 221 तक पहुंचाया. अलाना किंग ने भी फिफ्टी लगाई. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 222 रन चाहिए.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब रही थी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद की खराब रही थी. 60 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई. कप्तान एलिसा हीली (20), फीबी लिचफील्ड (10), स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (5), ऐनाबेल सदरलैंड (1) और एश्ली गार्डनर (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

इसके बाद देखते ही 76 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया. तालिया मैक्ग्रा (5) और जॉर्जिया वेयरहम बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. इसके बाद किम गार्थ 47 गेंदों पर सामना कर सिर्फ 11 रन बनाकर चलती बनीं. हालांकि एक छोर से बेथ मूनी टिकी रहीं और आखिरी तक खेलीं.

बेथ मूनी ने जड़ी शतक, अलाना किंग ने लगाई फिफ्टी

बेथ मूनी और अलाना किंग ने 9वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 221 तक पहुंचाया. बेथ मूनी ने 114 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए. वहीं अलाना किंग 51 रन बनाकर नाबाद रहीं.

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. नश्रा संधू ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाईं. वहीं रमीम शमीम ने 10 ओवर्स में 29 रन देकर 2 विकेट लीं. कप्तान फातिमा सना, डायना बेग और सादिया इकबाल को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: दिल्ली में भारत पर भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, डरा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा को ले लेना चाहिए संन्यास, ODI कप्तानी छीने जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दी सलाह

sports news in hindi cricket news in hindi AUS vs PAK Beth Mooney Nashra Sandhu Womens ODI World Cup 2025
Advertisment