/newsnation/media/media_files/2025/06/27/aus-vs-wi-2025-06-27-09-55-58.jpg)
AUS vs WI: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, दूसरे दिन के बाद ये टीम निकली आगे Photograph: (X)
AUS vs WI: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है. पहला मुकाबला बारबाडोस में स्थित ब्रिजटाउन में आयोजित किया गया है. पहली पारी में कंगारू टीम 180 रनों पर सिमट गई.
वहीं वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाकर पहली पारी में 10 रनों की बढ़त हासिल की. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का हाल
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 57 रन था. दूसरे दिन इस टीम ने अपना खेल जारी रखा. ब्रैंडिन किंग अपने पहले दिन के स्कोर (23) में केवल तीन रन जोड़कर हेजलवुड के शिकार बने. कप्तान रोस्टन चेज ने 108 गेंदों पर 44 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं शे होप ने भी 48 रनों का योगदान दिया. निचले क्रम में अल्जारी जोसेफ से भी 23 रनों का योगदान मिली.
जिसकी बदौलत विंडीज टीम पहली पारी में 190 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर के आधार पर उन्हें 10 रनों की बढ़त मिली.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बढ़ाएंगे टीम इंडिया की मुश्किलें, भारत के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत एक बार फिर काफी खराब रही. मेहमान टीम ने अपने 4 विकेट केवल 65 के स्कोर पर गंवा दिए. सैम कॉन्सटस (5), उस्मान ख्वाजा (15), कैमरून ग्रीन (15), जोश इंग्लिस (12) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
स्टंप्स के समय ट्रेविस हेड और बॉ वेबस्टर क्रीज पर जमे हुए थे. हेड 37 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं वेबस्टर ने 24 गेंदों का सामना करके 19 रन बनाए हैं. तीसरे दिन ये अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 82 रनों की है.
शमार जोसेफ ने फिर ढाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर शमार जोसेफ का जलवा देखने को मिला. युवा तेंज गेंदबाज ने 10 ओवर में केवल 15 रन खर्चे. वहीं उस्मान ख्वाजा को अपनी एक बेहतरीन गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया. पहली पारी में पंजा खोलने वाले जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स के भी हिस्से में एक-एक विकेट आया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? ये है अपडेट