IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? ये है अपडेट

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेलेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेलेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah won't be part of playing 11 for the second test against england

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? ये है अपडेट Photograph: (X)

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी हैं. उनके इर्द गिर्द टीम इंडिया की गेंदबाजी घूमती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी ने कहर बरपा दिया. पहली पारी में बुमराह ने पंजा खोलते हुए पांच विकेट हासिल किए.

Advertisment

हालांकि उन्हें अन्य किसी गेंदबाज से मदद नहीं मिली. इसके अलावा खेल के आखिरी दिन उन्हें हल्की सी चोट भी आई थी. जिसके बाद दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया था. जसप्रीत को लेकर अब एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जो भारतीय फैंस को मायूस कर देगी. 

जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट

बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन का मैदान भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ सीरीज बराबर करने की रहेगी. हालांकि जसप्रीत बुमराह के बिना ये कार्य आसान नहीं रहेगा.

31 वर्षीय पेसर आगामी मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है. जिसके मुताबिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह तीसरे टेस्ट में दुबारा मैदान पर खेलने उतरेंगे. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में अब नो बॉल पर भी होगी कैच की जांच, ICC ने बदल दिए 8 नियम, टीमों की मनमानी होगी बंद

ये तेज गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस

जसप्रीत बुमराह अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस करते हैं, तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है. लेफ्ट आर्म पेसर 18 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. उनकी ये डेब्यू सीरीज है. अर्शदीप ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है.

इसके अलावा 26 वर्षीय बॉलर इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. ऐसे में गौतम गंभीर और शुभमन गिल उन्हें मौका दे सकते हैं. वह मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं. 

टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में टूट सकता है भारत का पहली बार टेस्ट मैच जीतने का सपना, यहां इस इंग्लिश खिलाड़ी का है दबदबा

eng vs ind Jasprit Bumrah news jasprit bumrah india england series IND vs ENG Test ind-vs-eng
Advertisment